इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Fisker ने Los Angeles Auto Show 2021 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Ocean SUV को पेश किया है। दिखने में यह कुछ समय पहले दिखाए गए प्रोटोटाइप के समान ही है। युवाओं का इसका आधुनिक और दमदार लुक खासा पसंद आ सकता है। पावर और रेंज के मामले में भी यह इलेक्ट्रिक कार (Electric car) किसी से कम नहीं है। इसके तीन ट्रिम्स लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें से टॉप मॉडल फुल चार्ज में 350 मील (लगभग 563 किलोमीटर) की रेंज निकालने में सक्षम होगा। इसमें 17.1-इंच का विशाल इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी रूफ में लगा सोलर पैनल है, जो कंपनी के दावे अनुसार, सालाना 1,500 मील (लगभग 2414 किलोमीटर) की ड्राइविंग रेंज जनरेट करने में सक्षम होगा।
Fisker ने अपने ट्विटर अकाउंट पर LA Auto Show 2021 में Ocean SUV इलेक्ट्रिक कार पेश किए जाने की
घोषणा की। इसका स्पोर्ट ट्रिम $37,499 (लगभग 27.9 लाख रुपये) की शुरुआती कीमत पर बेचा जाएगा। अगला ट्रिम अल्ट्रा है, जिसकी कीमत $50,000 (लगभग 37.20 लाख रुपये) से शुरू होगी और टॉप ट्रिम एक्सट्रीम है, जिसकी कीमत $68,999 (लगभग 51.34 लाख रुपये) है।
Fisker Ocean SUV बाहर से दिखने में काफी मस्कुलर है। इसमें विशाल अलॉय व्हील मौजूद हैं और साथ ही LED DRL से लैस शार्प और पतली हेडलाइट इसे अग्रेसिव लुक देती हैं। कंपनी के पर्यावरण के ख्याल को ध्यान में रखते हुए ओशन एसयूवी के पूरे इंटीरियर को पुनर्नवीनीकरण (रीसायकल) वस्तुओं से बनाया गया है। जैसा कि हमने बाताया, इसमें रूफ पर सोल पैनल लगाया गया है, जो प्रति वर्ष सूर्य से प्राप्त ऊर्जा के जरिए 1500 मील की ड्राइविंग रेंज बनाने में सक्षम होगा।
इसमें मौजूद 17.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले लंबवत (वर्टिकली) सेट किया गया है, लेकिन इसे एक बटन को दबा कर क्षैतिज (हॉरिजॉन्टल) पोजीशन में घूमाया जा सकता है। कंपनी इसे "हॉलीवुड मोड" कहती है।
Fisker Ocean SUV के स्पोर्ट ट्रिम में मौजूद मोटर 275 हॉर्सपावर की अधिकतम पावर जनरेट करती है और 250 मील की रेंज निकालने में सक्षम होगा। वहीं, अल्ट्रा ट्रिम में 540 हॉर्सपावर मिलेगी और रेंज 340 मील। एक्सट्रीम मॉडल 550 हॉर्सपावर और 350 मील की रेंज से लैस होगा।