अमेरिकी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने iPhone और Android यूजर्स के लिए एक चेतावनी जारी की है। साइबर ठगों ने मैसेजिंग के जरिए ठगी करने का एक नया तरीका निकाला है जिसे SMS (smishing) कहा गया है। FBI की ओर से चेताया गया है कि यूजर्स SMS (smishing) टेक्स्ट मैसेज से सावधान रहें। FBI के मुताबिक अमेरिका में कई राज्यों में इन मैसेजेस का इस्तेमाल कर यूजर्स को अपने स्कैम का शिकार बना सकते हैं।
iPhone और
Android यूजर्स को FBI ने चेतावनी दी है कि यूजर के पास अगर कोई संदिग्ध मैसेज आता है तो उसे तुरंत ही ही डिलीट कर दें। Forbes की ओर से जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
SMS (smishing) Texts क्या होते हैं?Smishing टेक्स्ट मैसेज का इस्तेमाल साइबर ठग यूजर्स के साथ धोखाधड़ी करने के लिए करते हैं। इस तरह के मैसेज यूजर्स को गलत जानकारी भेजते हैं। यह जानकारी डिलीवरी या बिल पेमेंट से संबंधित हो सकती है। मैसेज के माध्यम से यूजर्स के बैंक अकाउंट का पैसा साइबर अपराधियों के खाते में पहुंचाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर ठगों ने लगभग 10,000 डोमेन रजिस्टर किए हैं। इनके जरिए वे लोगों को अपने जाल में फंसा सकते हैं।
कहा गया है कि इस तरह के स्कैम का मकसद सिर्फ पैसे चोरी करना नहीं होता है, बल्कि यूजर्स की निजी जानकारी और पहचान भी हासिल करना होता है। इस स्कैम में साइबर ठग धोखा देने के लिए फर्जी टेक्स्ट मैसेज भेजते हैं। आमतौर पर मैसेज में बिल पेमेंट या डिलीवरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही एक चेतावनी भी दी जाती है कि जल्द भुगतान नहीं किया तो पैनल्टी भी देनी होगी।
इस तरह का मैसेज सामान्य दिखने वाला होता है, लेकिन उसमें एक लिंक दिया गया होता है जो एक नकली वेबसाइट पर ले जाता है। इस वेबसाइट पर जो भी यूजर पेमेंट करता है वह सीधे साइबर ठगों के अकाउंट में पहुंच जाती है।
कैसे बरतें सावधानीअगर आपको इस तरह का कोई संदिग्ध मैसेज मिलता है तो उसके बारे में तुरंत रिपोर्ट करें। मैसेज में भेजे गए किसी तरह के लिंक पर क्लिक न करें। किसी भी बिल या अन्य तरह की पेमेंट करने के लिए हमेशा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही ट्रांजैक्शन करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।