Tesla और SpaceX के मालिक एलन मस्क (Elon Musk), जो Twitter के भी मालिक हैं, घर से काम करने के हमेशा से खिलाफ रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान वर्क फ्रॉम होम (WFH) कल्चर तेजी से बढ़ा। लेकिन एलन मस्क इसे सही नहीं मानते हैं। एक बार फिर एलन मस्क ने वर्क फ्रॉम होम को लेकर अपनी राय दी है। उन्होंने वर्क फ्रॉम होम करने वाले कर्मचारियों को लेकर तंज कसा है। उन्होंने इसे नैतिक रूप से सही नहीं ठहराया है। आइए आपको बताते हैं एलन मस्क ने इस बारे में अब क्या कहा है।
Elon Musk ने वर्क फ्रॉम होम कल्चर को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने घर से काम करने की आदत को सही नहीं बताया है।
NDTV के अनुसार, एलन मस्क ने कहा कि एक कर्मचारी को ऑफिस आकर काम करने के बारे में सोचना चाहिए। अगर पूरे हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस आकर काम न हो पाए तो कम से कम कुछ घंटे तो ऑफिस आकर काम करना ही चाहिए। एलन मस्क ने यहां
Tesla का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि टेस्ला फैक्ट्री में लोग घर से काम नहीं कर रहे हैं। लोग कारें बना रहे हैं, उनकी सर्विसिंग कर रहे हैं, घर बना रहे हैं, या रिपेयर कर रहे हैं, या फिर खाना बना रहे हैं। तो क्या ये मान लेना चाहिए कि उनका ही काम पर जाना सही है, लेकिन आपका नहीं? ऐसा क्यों? यह केवल कुछ बनाने की बात नहीं है, लेकिन यह नैतिक रूप से भी गलत है।
ऐसा पहली बार नहीं है जब एलन मस्क ने
वर्क फ्रॉम होम को गलत ठहराया है। वर्क फ्रॉम होम को लेकर मस्क इससे पहले भी कड़े फैसले ले चुके हैं। अक्टूबर 2022 में
ट्विटर को अपने हिस्से में करने के बाद मस्क ने कंपनी की 'वर्क फ्रॉम होम फोरएवर' पॉलिसी को खत्म कर दिया था। उन्होंने सभी कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करने के आदेश दे दिए थे। यह पॉलिसी कंपनी के पूर्व को-फाउंडर जैक डॉर्सी द्वारा बनाई गई थी। कुछ ऐसे ही निर्देश उन्होंने Tesla के लिए भी कुछ समय पहले जारी किए थे। जिसके मुताबिक कर्मचारियों को हफ्ते में 40 घंटे का समय ऑफिस में देना ही होगा।
मस्क के इस बयान के बाद वर्क फ्रॉम को लेकर कंपनियां कोई कदम उठा सकती हैं, ऐसा माना जा रहा है। मस्क ने यहां जोर देते हुए कहा कि उनका मानना है कि ऑफिस आकर कर्मचारी ज्यादा अच्छे तरीके से काम कर पाता है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि आपका ऑफिस वहीं होता है जहां आपके वास्तविक सहयोगी होते हैं, न कि कोई दूर-दराज की जगह बना ऑफिस। संभावना कही जा सकती है कि एलन मस्क की कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम को धीरे धीरे खत्म किया जा सकता है।