• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • DJI Inspire 3 Drone: सिनेमा वाली 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ Inspire 3 ड्रोन लॉन्च, जानें कीमत

DJI Inspire 3 Drone: सिनेमा वाली 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ Inspire 3 ड्रोन लॉन्च, जानें कीमत

इसमें 8K रिकॉर्डिंग फीचर मिलता है। इस नए मॉडल को DJI Inspire 2 का सक्सेसर बताया गया है।

DJI Inspire 3 Drone: सिनेमा वाली 8K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ Inspire 3 ड्रोन लॉन्च, जानें कीमत

Photo Credit: DJI

DJI Inspire 3 में कंपनी ने सिनेमा कैमरा इस्तेमाल किया है जिसे Zenmuse X9-8K Air कहा गया है।

ख़ास बातें
  • कंपनी ने इसमें सिनेमा कैमरा इस्तेमाल किया है।
  • यह 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
  • यह 80 डिग्री टिल्ट और 360 डिग्री रोटेशन वाले गिम्बल के साथ आता है।
विज्ञापन
DJI ने नया ड्रोन Inspire 3 पेश किया है। कंपनी के ड्रोन यूं तो आम लोगों को ध्यान में रखकर लॉन्च किए जाते हैं लेकिन Inspire 3 ड्रोन इसकी कीमत के मद्देनजर अलग टारगेट यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। इसमें 8K रिकॉर्डिंग फीचर मिलता है। इस नए मॉडल को DJI Inspire 2 का सक्सेसर बताया गया है। इसका सबसे खास फीचर इसका कैमरा है जिसे सिनेमा कैमरा के तौर पर इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें नया रिमोट कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है, जिसे एक बार में ही दो अलग-अलग यूजर कंट्रोल कर सकते हैं। इसकी कीमत और सभी स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी नीचे दी जा रही है। 
 

DJI Inspire 3 Drone Price

DJI Inspire 3 ड्रोन की कीमत 16,499 डॉलर (लगभग 13,45,000 रुपये) बताई गई है। इसकी कीमत काफी ज्यादा है और कहा जा सकता है कि कंपनी ने इसे कमर्शिअल ड्रोन के तौर पर लॉन्च किया है। यानि कि इसे सिनेमा प्रोडक्शन में इस्तेमाल करने के लिए पेश किया गया है। इसकी सेल जून के अंत तक शुरू होने की बात कही गई है। 
0q9og408

Photo Credit: DJI

 

DJI Inspire 3 Drone Specifications

DJI Inspire 3 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिनेमा कैमरा इस्तेमाल किया है जिसे Zenmuse X9-8K Air कहा गया है। इसे सबसे हल्का फुल फ्रेम कैमरा सिस्टम कहा गया है। खास बात है कि इस कैमरा में कंपनी ने अपनी खास तकनीक CineCore 3.0 का इस्तेमाल किया है। यह 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। डाइनेमिक रेंज के लिए इसमें 14 स्टॉप पॉइंट दिए गए हैं। साथ ही यह 80 डिग्री टिल्ट और 360 डिग्री रोटेशन वाले गिम्बल सपोर्ट के साथ आता है। 

कंपनी का कहना है कि यह Apple ProRes RAW फॉर्मेट में 75fps पर 8K तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है जो कि कंपनी के किसी प्रोडक्ट में पहली बार देखने को मिल रहा है। हालांकि यह फीचर इसमें डिफॉल्ट रूप से नहीं मिलता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए यूजर को इसकी लाइसेंस की चाहिए होगी जिसकी कीमत 979 डॉलर (लगभग 80,000 रुपये) बताई गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो यह नए रिमोट कंट्रोल आरसी प्लस के साथ आता है। जो कि डुअल कंट्रोल मोड को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से एक यूजर सिनेमा कैमरा को कंट्रोल कर सकता है। जबकि एक अन्य यूजर ड्रोन को कंट्रोल कर सकता है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Xiaomi 15 सीरीज जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च
  2. Uber ड्राइवर ने महिला को भेजा भद्दा मैसेज, सोशल मीडिया पर बवाल के बाद हुआ बैन
  3. NASA के एस्ट्रोनॉट ने स्पेस से कैप्चर की महाकुंभ की हैरतअंगेज पिक्चर्स
  4. चाइनीज AI स्टार्टअप का DeepSeek अमेरिकी ChatGPT को पछाड़ बना टॉप फ्री ऐप!
  5. लंबे समय बाद HTC ला रही है दो नए स्मार्टफोन! Google Play Console पर हुए लिस्ट
  6. गूगल क्रोम के यूजर्स को हाई रिस्क की चेतावनी, करना होगा अपडेट
  7. Nothing 4 मार्च को नया स्मार्टफोन करेगा लॉन्च!, जानें क्या हैं खासियतें
  8. Samsung की Galaxy Z Flip 7 के लॉन्च की तैयारी, 50 मेगापिक्सल हो सकता है प्राइमरी कैमरा
  9. एक ही मोबाइल पर चलेंगे एक से ज्यादा WhatsApp अकाउंट! जल्द आ रहा है मल्टी-अकाउंट फीचर
  10. Vivo V50 भारत में होगा फरवरी में पेश, V50 Pro में होगी देरी, जानें क्या हैं खासियतें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »