Decathlon ने Elops LD500E को लॉन्च किया है, जो एक इलेक्ट्रिक साइकिल है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज में 115 km की रेंज देने का दावा करती है। इसमें दो साइज मिलते हैं, जिनमें S और M शामिल हैं। इसका वजन 23 किलोग्राम है और यह 6061 एल्युमीनियम फ्रेम के साथ बनी है। इसमें 250W क्षमता की मोटर मिलती है।
Decathlon Elops LD500E की
कीमत €1,649 (लगभग करीब 1.32 लाख रुपये) है। इस कीमत में भारत में Ola S1 Pro, Bajaj Chetak Electric, TVS iQube, Ather 450 आदि इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे जाते हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक साइकिल में एक खासियत यह है कि इसमें पैडल्स भी मिलते हैं, जिसके जरिए आप इन साइकिल को पारंपरिक तरीके से भी चला सकते हैं, जो सेहत के लिए भी अच्छा होता है।
इस
इलेक्ट्रिक साइकिल में दो साइज मिलते हैं। 1.55 से 1.74 मीटर लंबे राइडर्स के लिए, एक लो फ्रेम मॉडल आता है, जिसमें S और M तक के साइज शामिल हैं। वहीं, 1.65 से 1.95 मीटर लंबे राइडर्स के लिए, M साइज में एक हाई-फ्रेम वेरिएंट उपलब्ध है।
डिकेथलॉन एलोप्स एलडी500ई
इलेक्ट्रिक साइकिल शहर के साथ-साथ लंबी राइडिंग के लिए भी अच्छी साबित हो सकती है, क्योंकि कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 115 km तक रेंज दे सकती है। बाइक का फ्रेम 6061 एल्युमीनियम का बना है और इसका वजन 23 किलो है। इसके हैंडलबार पर एक LCD डिस्प्ले भी मिलता है, जो स्पीड और बैटरी स्टेटस जैसे जरूरी डिटेल्स दिखाता है। इसके अलावा, इसमें तीन पावर लेवल या वॉक असिस्टेंस मोड शामिल है, जिन्हें राइडर डिस्प्ले से ही चुन सकता है।
इलेक्ट्रिक साइकिल में 504Wh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे करीब 7 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। इसमें 250W क्षमता की मोटर मिलती है, जो 1×8 स्पीड ट्रांसमिशन और बॉटम ब्रैकेट और टॉर्क सेंसर से लैस हैष। यह मोटर 45 Nm तक की पावर जनरेट कर सकती है।