Corning Incorporated ने हाल ही में गोरिल्ला ग्लास 7आई (Gorilla Glass 7i) लॉन्च किया है, जो खासतौर पर मिड-रेंज और किफायती स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया गया है। यह नया अपग्रेड वर्तमान मार्केट में मौजूद कई मिड-कैटेगरी डिवासेज में इस्तेमाल किए जाने वाले पुराने गोरिल्ला ग्लास वेरिएंट की तुलना में गिरने से और खरोंचों से बेहतर सुरक्षा प्रदान करेगा।
Corning Gorilla Glass 7i Features
Corning Gorilla Glass 7i मिड कैटेगरी के फोन में दिए जाने वाले पुराने गोरिल्ला ग्लास वर्जन जैसे कि गोरिल्ला ग्लास 5 की जगह लेगा। बजट फोन खरीदने वालों को ज्यादा एडवांस सॉल्युशन मिलेगा जो कि उनके फोन की सेफ्टी करेगा। इसके साथ ही साथ मिड कैटेगरी के डिवाइसेज में हाई क्वालिटी वाले डिस्प्ले को भी फिट करता है।
कॉर्निंग की प्रेस
रिलीज के अनुसार, नया ग्लास ड्यूराबिलिटी में काफी सुधार के साथ आता है। लैब टेस्ट से पता चलता है कि 7i खुरदरी सतह जैसे डामर पर 1 मीटर तक गिरने से बच सकता है, जबकि एल्युमिनोसिलिकेट ग्लास आमतौर पर बहुत कम ऊंचाई लगभग 0.5 मीटर या उससे कम पर भी खराब हो जाते हैं।
गिरने से सुरक्षा के अलावा Gorilla Glass 7i मार्केट में उपलब्ध कुछ अन्य लिथियम एलुमिनोसिलिकेट कवर ग्लास की तुलना में डबल खरोंच से सुरक्षा प्रदान करता है। यह मिड-कैटेगरी के स्मार्टफोन ब्रांड के लिए एक नया सॉल्युशन लग रहा है जो कि बिना ज्यादा खर्च किए बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है।