पिछले कुछ महीनों में सुर्खियों में आई ChatGPT को चलाने वाली कंपनी OpenAI के बोर्ड ने जेनरेटिव AI के लिए मशहूर हुए अपने CEO, Sam Altman को निकाल दिया है। OpenAI की चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, Mira Murati उनकी जगह इंटरिम CEO के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगी। सैम के कंपनी से बाहर होने पर टैक इंडस्ट्री को झटका लगा है।
OpenAI ने बताया कि
कंपनी के लिए CEO की तलाश की जाएगी। इस बड़े फैसले की जानकारी OpenAI के एंप्लॉयीज को कंपनी की ओर से की गई घोषणा और उसके ब्लॉग से मिली है।
कंपनी ने ब्लॉग में कहा है, "बोर्ड की ओर से किए गए रिव्यू के बाद सैम को बाहर किया गया है। इस रिव्यू में पाया गया था कि वह बोर्ड के साथ अपने कम्युनिकेशन को लेकर गंभीर नहीं थे और इससे उनकी जिम्मेदारियों को पूरा करने की क्षमता में रुकावट आ रही थी।" बड़ी मात्रा में डेटा के जरिए प्रशिक्षित किए गए जेनरेटिव AI से मनुष्यों के जैसा नया कंटेंट तैयार हो सकता है। इससे साइंस से जुड़े असाइनमेंट पूरे किए जा सकते हैं और नॉवेल भी लिखे जा सकते हैं।
जेनरेटिव AI के कई नुकसान भी हैं। इसके इस्तेमाल से ठगी के मामले हो रहे हैं और जाली वीडियो भी बनाए जा रहे हैं। इस वजह से कई देशों में रेगुलेटर्स इसे लेकर सख्ती करने की तैयारी कर रहे हैं। यूरोपियन यूनियन ने अपने AI एक्ट को संशोधित किया है और अमेरिका ने AI रेगुलेशन के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं। भारत में जेनरेटिव AI के इस्तेमाल से धोखाधड़ी के मामले बढ़े हैं। इस वजह से इस पर नियंत्रण करने की मांग की जा रही है।
बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनियों में से एक Microsoft ने OpenAI में अरबों डॉलर का इनवेस्टमेंट किया है। Y Combinator को चलाने वाले Sam एक आंत्रप्रेन्योर और इनवेस्टर भी हैं। जेनरेटिव AI से मशहूर हुए सैम ने इस वर्ष कई देशों की यात्रा की थी। इस बारे में OpenAI या सैम से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका है। कंपनी से निकाले जाने की जानकारी OpenAI के ब्लॉग पर मिलने के बाद सैम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा, "मैंने OpenAI में अच्छा समय बिताया है। यह व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए एक बड़ा बदलाव था।"
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Technology,
OpenAI,
Regulators,
ChatGPT,
Market,
Demand,
Board,
Data,
Fraud,
Sam Altman,
Blog,
European Union,
Training,
America