CERT-In ने Google Chrome चलाने वाले डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी की है।
Photo Credit: Unsplash/Clint Patterson
हैकर्स लोगों के कंप्यूटर सिस्टम पर एक्सेस के लिए नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं।
Google Chrome यूजर्स पर हैकर्स का खतरा मंडरा रहा है। CERT-In ने Google Chrome चलाने वाले डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी की है। साइबर सिक्योरिटी एजेंसी ने विंडोज, मैकओएस और लिनक्स के लिए गूगल क्रॉम में नजर आई खामियों और कमजोरियों की जानकारी दी है। एजेंसी का कहना है कि इन कमजोरियों का फायदा उठाकर हैकर्स सिस्टम पर खतरनाक कोड लगा सकते हैं। एजेंसी ने Windows, macOS और Linux पर Google Chrome का उपयोग करने वाले सभी यूजर्स और ऑर्गेनाइजेशन को लेटेस्ट वर्जन अपडेट करने की सलाह दी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
CERT-In ने 8 अक्टूबर को पब्लिश वलनेरिबिलिटी नोट CIVN-2025-0250 में विंडोज, मैकओएस और लिनक्स के लिए गूगल क्रॉम में नजर आई गई सिक्योरिटी संबंधित खामियों की जानकारी दी गई है। एडवाइजरी के अनुसार, जब कोई प्रभावित यूजर्स फ्रॉड या स्कैम के लिए तैयार की गई वेबसाइट पर जाता है तो इन खामियों का फायदा उठाकर स्कैमर्स रिमोट स्तर पर उनके डिवाइस का एक्सेस ले लेते हैं।
सबसे ज्यादा रिस्क वाले सिक्योरिटी फ्लो का उपयोग करके कोई हैकर किसी कंप्यूटर पर अपनी मर्जी का कोड लगा सकता है या DoS जैसी स्थिति पैदा कर सकता है। इससे हैकर्स प्रभावित सिस्टम की जरूरी और संवेदनशील जानकारी का एक्सेस भी ले सकते हैं। विंडोज और मैक के लिए 141.0.7390.65/.66 से पहले के गूगल क्रॉम वर्जन और लिनक्स के लिए 141.0.7390.65 से पहले के गूगल क्रॉम वर्जन में ये खामियां देखी गईं हैं, जिन्हें CVE-2025-11211, CVE-2025-11458 और CVE-2025-11460 के तौर पर पहचाना गया है।
CERT-In ने सभी सामान्य यूजर्स और ऑर्गेनाइजेशन से इन खामियों से होने वाले खतरे को कम करने के लिए अपने गूगल क्रॉम को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन में अपडेट करने की सलाह दी है। Windows और Mac यूजर्स को वर्जन 141.0.7390.65/.66 में अपडेट करना होगा, जबकि लिनक्स यूजर्स को वर्जन 141.0.7390.65 में अपडेट करना होगा।
अपनी सुरक्षा के लिए यूजर्स को अपना ब्राउजर ऑटोमैटिक तौर पर अपडेट करने के लिए सेट करना होगा। इसके अलावा यूजर्स स्क्रीन के टॉप पर दाईं ओर थ्री-डॉट मीनू पर क्लिक करके, हेल्प पर जा सकते हैं, फिर अबाउट गूगल क्रॉम पर जाकर अपने ब्राउजर को मैनुअल तौर पर भी अपडेट कर सकते हैं। ब्राउजर अपडेट को चेक करेगा और लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना शुरू कर देगा। अपडेट इंस्टॉल होने के बाद यूजर्स बदलावों को अप्लाई करने के लिए ब्राउजर को रिस्टार्ट कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Amazon की सेल में Godrej, Samsung और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर भारी डिस्काउंट
ईरान में हिंसा के बीच इंटरनेट बंद नहीं करने पर हुई टेलीकॉम कंपनी के CEO की छुट्टी
Realme Neo 8 में मिलेगी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, कल होगा लॉन्च
Oppo A6 5G vs Poco M8 5G vs OnePlus Nord CE 5 5G: जानें कौन सा फोन रहेगा बेस्ट