BYD इस साल लॉन्च करेगी तीन इलेक्ट्रिक कारें, जानिए इनकी डिटेल्स

BYD Sea Lion इलेक्ट्रिक कार को इस साल की तीसरी तिमाही में चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे 200,000 से 250,000 युआन (लगभग 23.6 लाख से 30 लाख रुपये) के बीच लॉन्च किया जा सकता है।

BYD इस साल लॉन्च करेगी तीन इलेक्ट्रिक कारें, जानिए इनकी डिटेल्स

BYD ने पिछले साल Dolphin EV लॉन्च की थी

ख़ास बातें
  • BYD Seal, Seagull, और Sea Lion के नाम से लॉन्च हो सकती है नई EVs
  • 700 km तक की रेंज दे सकती है अपकमिंग BYD Seal
  • कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार होगी BYD Sea Lion
विज्ञापन
BYD Sea Lion, Seagull, और Seal नाम से इस साल तीन इलेक्ट्रिक कार (upcoming electric cars 2022) लॉन्च होने वाली हैं। तीनों ही इलेक्ट्रिक कारों की कोई न कोई जानकारी हमें पिछले कुछ समय से लीक्स के जरिए मिल रही थी। अब, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी BYD इन तीनों इलेक्ट्रिक कारों को इस साल लॉन्च करने की योजना बना  रही है। बता दें, BYD को कई दुनिया भर में कई बड़े निवेशकों द्वारा फंड किया जाता है, जिसमें अमेरिकी अरबपति निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffet) भी शामिल हैं। 

Gizmochina की रिपोर्ट कहती है कि BYD इस साल अपनी तीन नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिनमें BYD Sea Lion, BYD Seagull और BYD Seal शामिल हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि कंपनी द्वारा पेश किए जाने वाली इलेक्ट्रिक कारों का नाम समुद्री जीवों पर रखा गया हो। 2021 में कंपनी BYD Dolphin EV नाम से एक इलेक्ट्रिक कार पेश कर चुकी है।

रिपोर्ट में तीनों इलेक्ट्रिक कारों के बारे में अभी तक ऑनलाइन उपलब्ध जानकारियों को भी इकट्ठा किया गया है। रिपोर्ट कहती है कि तीनों कारों में से सबसे पहले BYD Seal लॉन्च होगी। यह कथित तौर पर 2022 की पहली तिमाही, यानी आने वाले कुछ महीनों में चीन में लॉन्च हो सकती है। इसकी कीमत 150,000 से 200,000 युआन (17.70 लाख से 23.6 लाख रुपये) के बीच लॉन्च हो सकती है।

एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए Gizmochina का कहना है कि BYD Seal इलेक्ट्रिक कार में 800-volt का बैटरी पैक शामिल होगा, जो 700 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा। यह कार 2 वेरिएंट में आ सकती है - एक RWD और एक AWD वेरिएंट। AWD मॉडल 3 सेकंड (3.3 या 3.4 सेकंड) में 0-100 किमी / घंटा की स्पीड हासिल करने में सक्षम होगा। AWD मॉडल दो मोटरों से लैस होगा, जिनमें एक 200 kW और एक 160 kW पावर जनरेट करने में सक्षम होगी, जबकि RWD मॉडल में मौजूद दो मोटर 150 kW और 180 kW पावर जनरेट करेगी।

वहीं, BYD Seagull की बात करें, तो यह कार कथित तौर पर चीन में 2022 की दूसरी तिमाही में घोषित की जाएगी। यह बजट इलेक्ट्रिक कार हो सकती है, जो कॉम्पेक्ट होगी। इसकी कीमत 60,000 से 80,000 युआन (लगभग 7 लाख से 9.5 लाख रुपये) के बीच बताई जा रही है।

BYD Sea Lion इलेक्ट्रिक कार को इस साल की तीसरी तिमाही में चीन में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे 200,000 से 250,000 युआन (लगभग 23.6 लाख से 30 लाख रुपये) के बीच लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में, लीकस्टर ग्रेग केबल (Greg Kable) ने ट्विटर पर कथित BYD Sea Lion की तस्वीरें भी शेयर की थी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. बिटकॉइन में बढ़ी कंपनियों की दिलचस्पी, MicroStrategy की 4 अरब डॉलर से ज्यादा की खरीदारी
  2. Ather ई-स्कूटर यूजर्स के लिए खुशखबरी! सर्विस कार्निवल अब 20 नवंबर तक, लेबर और स्पेयर पार्ट्स पर मिलेगा डिस्काउंट
  3. Huawei की  Mate 70 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 1 TB तक मिलेगी स्टोरेज
  4. Samsung Galaxy A55 का Android 15 के साथ हुआ Geekbench टेस्ट, अपडेट के बाद मिलेगी बेहतर परफॉर्मेंस?
  5. Portronics ने भारत में लॉन्च किए 20W साउंड आउटपुट वाले 2 पोर्टेबल स्पीकर्स, कीमत 1,599 रुपये से शुरू
  6. मोटोरोला का स्मार्टफोन मार्केट में दमदार प्रदर्शन, मार्केट शेयर दोगुने से ज्यादा बढ़ा
  7. Honda के एक्टिवा इलेक्ट्रिक के हो सकते हैं दो वेरिएंट, 27 नवंबर को लॉन्च
  8. मुकेश अंबानी अगले साल लॉन्च करेंगे इंसानी रोबोट, एलन मस्क की Tesla को मिलेगी टक्कर!
  9. IIT दिल्ली में कॉन्ट्रैक्ट पर पढ़ाने का मौका! Rs 75 हजार सैलेरी, यहां से डाउनलोड करें ऑनलाइन फॉर्म
  10. Garmin Instinct 3 में मिलेगी सोलर चार्जिंग, स्पेसिफिकेशंस हुए लीक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »