नई BMW S 1000 XR को मंगलवार को भारत में लॉन्च किया गया। नए मॉडल को पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाया जाएगा, जिसका सीधा असर इसकी कीमत पर भी दिखाई दिया है। S 1000 XR में एक नया इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो 170 एचपी का पीक आउटपुट पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकिल 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 3.25 सेकंड में पकड़ सकती है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 253 किमी प्रति घंटा है। इसके अलावा, बाइक के लुक और फीचर्स में भी बदलाव किए गए हैं।
नई BMW S 1000 XR की भारत में कीमत 22.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। जैसा कि हमने बताया, नए मॉडल को CBU के रास्ते भारत लाया जा रहा है। इसे सभी BMW Motorrad इंडिया-अधिकृत डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है। नया मॉडल तीन कलर ऑप्शन - ब्लैकस्टॉर्म मेटैलिक, स्टाइल स्पोर्ट्स के साथ ग्रेविटीब्लू मेटैलिक और M पैकेज के साथ लाइटव्हाइट सॉलिड पेंट/मोटरस्पोर्ट - में उपलब्ध है।
नई
BMW S 1000 XR में लंबी स्टैंडर्ड इक्विपमेंट लिस्ट मिलती है, जिसमें टूरिंग और डायनेमिक पैकेज शामिल हैं। ये दोनों पैकेज राइडर्स को लंबी यात्राओं के लिए सही उपकरण शामिल करने की सुविधा देते हैं। इसके सीट को पूरी तरह से नया डिजाइन दिया गया है। फ्रंट फेयरिंग और लाइटिंग सिस्टम को शार्प एज मिले हैं। विंडशील्ड को भी एडजस्ट किया जा सकता है। सीट हाइट 850 mm हो गई है, जिसे ऑप्शनल इक्विपमेंट के साथ कम किया जा सकता है। इसके पिछले हिस्से में अब मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित नए साइड पैनल और एयर इनटेक हैं, जो इसे और अधिक डायनामिक लुक देते हैं।
BMW S 1000 XR में एक नया इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन लगाया गया है, जो 170 एचपी की मैक्सिमम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। मोटरसाइकिल 3.25 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा करती है और इसकी
टॉप स्पीड 253 किमी प्रति घंटा बताई गई है।
इसके पैकेज में डीआरएल भी शामिल है। कीलेस राइडिंग और 12 Ah क्षमता की बैटरी अब स्टैंडर्ड फीचर्स हैं। इसके अलावा, मोटरसाइकिल स्टैंडर्ड रूप में यूएसबी चार्जिंग ऑप्शन से लैस आती है। वहीं, नए मॉडल में ऑप्टिमाइज्ड शिफ्ट असिस्टेंट प्रो गियर शिफ्ट करते समय और भी अधिक सटीकता सुनिश्चित करता है।