• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • सिर्फ 915 रुपये में AC दे रही ये वेबसाइट, घर पर लगाएं और सस्ते में हिल स्टेशन के मजे लें

सिर्फ 915 रुपये में AC दे रही ये वेबसाइट, घर पर लगाएं और सस्ते में हिल स्टेशन के मजे लें

ऑनलाइन मौजूद FairRent कई प्रकार के एसी उपलब्ध करवाता है। यहां पर आप विंडो एसी से लेकर स्प्लिट एसी को अलग-अलग क्षमताओं में किराए पर ले सकते हैं।

सिर्फ 915 रुपये में AC दे रही ये वेबसाइट, घर पर लगाएं और सस्ते में हिल स्टेशन के मजे लें

गर्मियों के मौसम में एसी की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ जाती है।

ख़ास बातें
  • गर्मियों के मौसम में एसी की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ जाती है।
  • गर्मी में राहत देने के लिए एयर कंडीशनर बहुत ज्यादा फायदेमंद रहते हैं।
  • कम पैसे खर्च करके गर्मी में एसी का मजा ले सकते हैं।
विज्ञापन
उत्तर भारत में चिलचिलाती गर्मी ने दस्तक दे दी है और ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि कूलर से काम चल जाएगा तो यह थोड़ा मुश्किल है। जी हां इस गर्मी में राहत देने के लिए एयर कंडीशनर बहुत ज्यादा फायदेमंद रहते हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर में एसी हो मगर एक साथ इतना पैसा खर्च नहीं करना चाह रहे हैं या आपका बजट उतना नहीं है तो आपको चिंता करनी की जरूरत नहीं है। जी हां दिल्ली, मुबंई और अन्य बड़े शहरों में अधिकतर लोग नौकरी करने या पढ़ाई करने जाते हैं तो ऐसे में वह अपने लिए नया एसी न खरीद कर उसे किराए पर भी ले सकते हैं। ऑनलाइन कई ऐसी ऐप्स और प्लेटफॉर्म हैं जो आपको विभिन्न कीमतों में किराए पर एसी मुहैया करवाते हैं। ऐसे में एसी इंस्टॉलेशन, मैंटेनेंस, ट्रांसफर और अन्य चीजें किराए में ही शामिल हो जाती हैं। हालांकि सभी ऐप्स और प्लेटफॉर्म के अपने नियम और शर्तें होती हैं तो उनको जानकार ही आपको कोई एसी किराए पर लेना चाहिए।
 

एसी किराए पर देने वाली ऐप और प्लेटफॉर्म (AC on Rent):


RentoMojo: यह ऐप फर्नीचर और एप्लायंसेज से लेकर काफी कुछ रेंट पर मुहैया करवाती है। यह ऐप और वेबसाइट देश में दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गुड़गांव, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता जैसे शहरों में उपलब्ध है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यहां पर एसी रेंट की शुरुआत 1219 रुपये प्रति माह है जो कि 1 टन एसी का किराया है। वहीं 1.5 2 स्टार एसी का किराया 2469 प्रति माह भी है।

CityFurnish: CityFurnish ऑनलाइन मौजूद बेस्ट रेंटल सर्विस में से एक है जो कि फर्नीचर और एप्लायंसेज को उपलब्ध करवाती है। यह प्लेटफॉर्म देश के बड़े शहरों जैसे कि दिल्ली, मुंबई, नोएडा, गुड़गांव, हैदराबाद, बेंगलुरु आदि में उपलब्ध है। अधिक डिमांड के चलते इस ऐप पर फिलहाल 1.5 का एसी 1569 रुपये प्रति माह किराए पर उपलब्ध है। एसी लेने के लिए सिक्योरिटी अमाउंट देना होता है जो कि एसी वापस देने पर मिल जाता है।

FairRent: ऑनलाइन मौजूद FairRent कई प्रकार के एसी उपलब्ध करवाता है। यहां पर आप विंडो एसी से लेकर स्प्लिट एसी को अलग-अलग क्षमताओं में किराए पर ले सकते हैं। यहां पर 0.75 टन के विंडो एसी का मासिक किराया 915 रुपये है। वहीं 1 टन के स्प्लिट एसी का किराया 1375 रुपये प्रति माह है। यह प्लेटफॉर्म फ्री इंस्टॉलेशन देता है और साथ में बिना अतिरिक्त चार्ज के स्टेबलाइजर भी देता है।

Snap on Rent:  ऑनलाइन मौजूद Snap on Rent प्लेटफॉर्म एसी समेत कई अन्य गैजेट्स और लैपटॉप्स आदि किराए पर देता है। यहां पर आप 1.5 टन क्षमता वाले विंडो एसी को 7498 रुपये पूरे सीजन के लिए किराए पर ले सकते हैं।  वहीं आपको इसके साथ 2 हजार रुपेय सिक्योरिटी डिपॉजिट भी देना होगा जो कि सीजन पूरा होने के बाद रिफंडेबल है। सीजन नवंबर में खत्म होता है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: AC on Rent, AC Rent App, Air Conditioner
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus Ace 6 में मिल सकती है 7,800mAh की बैटरी, 3C वेबसाइट पर लिस्टिंग 
  2. Honor Magic 8 Pro में मिल सकता है 6.71 इंच क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले 
  3. U&i ने भारत में लॉन्च किए पावर बैंक और TWS ईयरबड्स, कीमत Rs 799 से शुरू
  4. Amazon Sale: Daikin, LG और कई ब्रांड्स के 5-स्टार स्प्लिट ACs पर बड़ा डिस्काउंट
  5. Flipkart की सेल में Motorola Edge 60 Pro, Moto Razr 60 और कई स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट
  6. Ather Service Carnival 2025: इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का 'Free' हेल्थ चेक और बॉडी पार्ट्स पर 20% डिस्काउंट!
  7. Flipkart दीवाली सेल में 7 हजार से सस्ता Smart TV, सिर्फ 6100 रुपये में रेफ्रिजरेटर, ये हैं जबरदस्त डील
  8. Xiaomi 17 Ultra में मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी, क्वाड कैमरा यूनिट
  9. 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Samsung W26, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  10. 12 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के ईमेल हुए Zoho पर ट्रांसफर, सुरक्षा पर है खास ध्यान
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »