Amazon Great Indian Festival सेल के पहले ही दिन iPhones की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है। अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का पहला दिन केवल प्राइम सदस्यों के लिए ही उपलब्ध था, लेकिन इस एक दिन प्राइम सदस्यों ने इतने आईफोन खरीदें, जितने कि पिछले एक साल में नहीं खरीदने गए हैं। इसका प्रमुख कारण है अमेज़न की इस सेल में iPhone 11 पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर। जी हां, ई-कॉमर्स वेबसाइट इस सेल के दौरान आईफोन 11 को महज 47,999 रुपये में बेच रही है। कुल मिलाकर कंपनी का कहना है कि 21 अक्टूबर तक चलने वाली ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल ने इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग अपने नाम दर्ज कर ली है। इस सेल में बिक्री की टॉप कैटेगरी बिना किसी हैरानी के स्मार्टफोन, बड़े अप्लाइंसेस और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स आदि रहे हैं। इस सेल में जिन कंपनियों के सबसे ज्यादा प्रोडक्ट्स बेचे गए हैं, वो है Apple, Samsung, OnePlus और Xiaomi।
इस सेल में सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स रहे स्मार्टफोन, लैपटॉप, हेडफोन्स, टैबलेट, कैमरा और स्मार्टवॉच। वहीं सिक्योरिटी कैमरा और ड्रोन वेबसाइट पर टॉप सर्च में रहे। लैपटॉप में टॉप-सेलिंग ब्रांड रहे Asus, Lenovo और HP। वहीं, टैबलेट्स में Samsung और Apple रहे हैं।
इस सेल के टॉप सेलिंग स्मार्टफोन की बात करें, तो इसमें
iPhone 11, Redmi Note सीरीज़, Redmi 9A, OnePlus 8T और Nord और Samsung M31 आदि शामिल हैं। इसके अलावा सेल के पॉपुलर टीवी में OnePlus 43-inch और 32-inch के साथ Samsung 32-inch आदि शामिल हैं।
अमेज़न का कहना है कि पिछले साल की सेल की तुलना में इस साल की सेल में 2.5 गुना अधिक Kindle डिवाइस को बेचा गया है। Fire TV Stick के साथ Echo (3rd Generation) अमेज़न वेबसाइट सेल के टॉप 10 सेलिंग प्रोडक्ट्स में शामिल हैं। स्ट्रीमिंग डिवाइस की सेल पिछले साल के पहले दिन की सेल की तुलना में दुगनी हुई है। इन सब के अलावा, द ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में कंपनी ने 1,100 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें सबसे चर्चित प्रोडक्ट्स
OnePlus 8T व Nord, Samsung M31 Prime Edition और
Xbox सीरीज़ S मौजूद है।
अमेज़न का दावा है कि पिछले साल की तुलना में इस साल 85 प्रतिशत अधिक लोगों ने सेल का अर्ली एक्सेस प्राप्त करने के लिए प्राइम मेंबरशिप के लिए साइन-अप किया था।