Xbox Games Showcase 2023 में Microsoft ने
Xbox Series S के 1TB स्टोरेज कार्बन ब्लैक वेरिएंट की घोषणा की थी। इसके साथ कंपनी ने कई नए गेम्स का भी खुलासा किया था। अब, माइक्रोसॉफ्ट ने Xbox Series S के इस 1TB कार्बन ब्लैक वेरिएंट की भारत में कीमत और उपलब्धता का खुलासा कर दिया है। नया 1TB कार्बन ब्लैक वेरिएंट भारत में 39,990 रुपये के एक्सपेक्टेड रिटेल प्राइस में बेचा जाएगा।
Microsoft ने भारत के लिए Xbox वेबसाइट पर Xbox Series S के 1TB कार्बन ब्लैक वेरिएंट की कीमत का
खुलासा किया है और साथ ही इसकी उपलब्धता की डेट भी बताई है। नया वेरिएंट भारत में 39,990 रुपये की एक्सपेक्टेड रिटेल कीमत में बेचा जाएगा और यह खरीद के लिए 1 सितंबर से उपलब्ध होगा। कंपनी ने बताया है कि ये कार्बन ब्लैक रंग मौजूदा
Xbox Series X और Xbox वायरलेस कंट्रोलर वाला ब्लैक कलर ही होगा।
निश्चित तौर पर नया वेरिएंट कई यूजर्स के लिए खुशी की लहर लाया होगा, क्योंकि Xbox Series S एक फुल-डिजिटल कंसोल है, जिसमें डिस्क ड्राइव नहीं है। एक्स्ट्रा स्टोरेज के साथ प्लेयर्स इस वेरिएंट में ज्यादा से ज्यादा गेम्स स्टोर कर पाएंगे।
नया Series S 1TB वेरिएंट मौजूदा 512GB स्टोरेज वेरिएंट की तुलना में थोड़ा महंगा होगा। फिलहाल 512GB वेरिएंट की भारत में एक्सपेक्टेड रिटेल कीमत 34,990 रुपये है। हालांकि, खबर लिखते समय तक ये वेरिएंट Amazon India पर 31,999 रुपये में बेचा जा रहा था।
Xbox Series S को 2020 के अंत में लॉन्च किया गया था। कंसोल कस्टम AMD Zen 2 CPU और AMD RDNA2 GPU पर काम करता है। इसमें 120 fps पर 2K गेमिंग की जा सकती है और ये रे ट्रेसिंग को भी सपोर्ट करता है। इस कंसोल मॉडल के साथ-साथ Microsoft का Xbox Series X अब तक कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले Xbox कंसोल मॉडल हैं।