Amazon Prime Day
सेल का आगाज़ 16 जुलाई को होगा। अमेज़न प्राइम मेंबर के लिए आयोजित की जाने वाली यह सेल करीब 36 घंटे चलेगी। सेल के दौरान इस ई-कॉमर्स साइट पर स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम, फर्नीचर और अन्य कैटेगरी के प्रोडक्ट ऑफर में उपलब्ध होंगे। लेकिन ये सारे ऑफर सिर्फ अमेज़न प्राइम मेंबर के लिए होंगे। सेल में ग्राहकों के पास
OnePlus 6,
Vivo V9,
Samsung Galaxy Note 8,
Moto G6,
Huawei P20 Pro और अन्य हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका होगा।
Amazon ने अपने ऐप यूज़र के लिए एक क्विज़ का ऐलान किया है। इसमें हिस्सा लेने पर OnePlus 6 जीतने का मौका होगा। आपको पांच सवालों का जवाब देना है। अगर आप सही जवाब देते हैं तो आप लकी ड्रॉ का हिस्सा बन जाएंगे और यहीं पर वनप्लस 6 जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा अमेज़न एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट
Redmi Y2 की सेल 16 जुलाई को दोपहर 1 बजे आयोजित होगी। इस ई-कॉमर्स साइट ने सेल के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है। इसके क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस ऑफर का ईएमआई विकल्प चुनने पर भी मिलेगा। सभी अमेज़न पे यूज़र 10 प्रतिशत कैशबैक पाएंगे। कंपनी की ओर से पुराने फोन एक्सचेंज करने पर अतिरिक्त 3,000 रुपये की छूट दी जाएगी।
चुनिंदा स्मार्टफोन की कीमत में कटौती भी की जाएगी।
Moto G5 Plus,
Honor 7x,
Honor 7C 32 जीबी,
Samsung Galaxy On7 Prime, Huawei P20 Pro,
Huawei P20 Lite, 10.or E, 10.or G और InFocus Turbo 5 जैसे हैंडसेट सस्ते में उपलब्ध होंगे। Moto G6, OnePlus 6, Samsung Galaxy Note 8, Vivo V7+ और Vivo V9 जैसे हैंडसेट के साथ एक्सचेंज में अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा।
Prime Day 2018 सेल का आगाज़ भारत में 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे होगा और यह 18 जुलाई को रात 12 बजे तक चलेगी। जानकारी दी गई है कि Amazon की Prime Day 2018 में 200 नए प्रोडक्ट पेश किए जाएंगे। ये प्रोडक्ट OnePlus, Sennheiser, WD, Godrej, Cloudwalker, Seagate और Samsung जैसे ब्रांड के होंगे। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, सिर्फ प्राइम मेंबर इस सेल में हिस्सा ले सकेंगे। अगर आप अमेज़न प्राइम मेंबरशिप लेना चाहते हैं तो इसका वार्षिक शुल्क 999 रुपये है। आप चाहें तो 129 रुपये में मासिक सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं।