एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट डिवाइस (मॉडल नंबर E5573Cs-609) को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध करा दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि अभी महीने भर पहले ही इस डिवाइस की कीमत
एयरेटल ने 1,500 रुपये से कम करके 999 रुपये कर दी थी। नाम से साफ है कि एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट की मदद से यूज़र एक वक्त पर कई डिवाइस को इंटरनेट से जोड़ सकते हैं। चाहे स्मार्टफोन हो या फिर लैपटॉप। एयरटेल के इस डिवाइस की सीधी भिड़ंत रिलायंस जियो के जियोफाई एम2एस 4जी हॉटस्पॉट से है।
अमेज़न इंडिया की लिस्टिंग के मुताबिक, एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट की होम डिलिवरी मुफ्त में होगी, क्योंकि इसकी कीमत 599 रुपये से ज़्यादा है। इसके अलावा प्राइम मेंबर इस डिवाइस को मात्र 1 दिन में पाएंगे। इसके अलावा 19 जनवरी से पहले इस डिवाइस की खरीदारी अमेज़न पे के ज़रिए करने पर यूज़र को 75 रुपये कैशबैक मिलेगा।
इस डिवाइस को चलाने के लिए एयरटेल सिम कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा आपको इसे भी मोबाइल फोन के सिम कार्ड की तरह रीचार्ज कराना होगा। अगर आपके इलाके में एयरटेल का 4जी नेटवर्क नहीं है तो डिवाइस अपने आप ही 3जी नेटवर्क पर स्विच कर जाएगा। आधिकारिक वेब पेज पर कंपनी ने दावा किया है कि यह डिवाइस एक वक्त पर 10 डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है। इसके अलावा बैटरी लाइफ 6 घंटे तक की होने का दावा है।
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि एयरटेल 4जी हॉटस्पॉट की सीधी भिड़ंत जियोफाई एम2एस से होगी जो 999 रुपये में ही मिलता है। देखा जाए तो दोनों डिवाइस को इस्तेमाल करने का अंतर डेटा कीमत है। रिलायंस जियो ने हाल ही में 149 रुपये वाला प्लान पेश किया था जिसमें यूज़र को 28 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा मिलता है। एयरटेल की बात करें तो यूज़र को 199 रुपये में हर दिन 1 जीबी डेटा वाला प्लान मिल जाएगा। अगर ज़्यादा डेटा की ज़रूरत है तो 349 रुपये में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलेगा। दोनों ही पैक की वैधता 28 दिनों की है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।