क्या आपको भरोसा है कि आपके आधार के लिए यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के साथ रजिस्टर की गई कॉन्टेक्ट की जानकारी सही है? अगर नहीं, तो हमारी सलाह है कि UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और खुद इसकी जांच कर लें। आधार कार्ड अब सबसे जरूरी पहचना पत्र बनता जा रहा है। और इसके देखते हुए ही सरकार ने टैक्स फाइल करने के लिए
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। इसलिए इसकी जरूरत और बढ़गई है। यूआईडीएआई ने अब आधार कार्ड में दिया गया नंबर सही है या नहीं, इसे वेरिफाई करने के लिए एक ऑनलाइन टूल मुहैया कराया है।
आधार कार्ड में आपका कॉन्टेक्ट नंबर सही है या नहीं, इसे वेरिफाई करने के लिए, आपको
UIDAI वेबसाइट के होम पेज पर जाकर Verify Email/Mobile Number under Aadhaar Services टैब का विकल्प चुनना होगा। नए टैब में, आपको आधार नंबर, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नबर जैसी जानकारी देनी होगी और एक सिक्योरिटी कोड डालना होगा। गौर करने वाली बात है कि, यूआईडीएआई सिक्योरिटी कोड केस सेंसिटिव और छोटे व बड़े अक्षर को अलग-अलग तरीके से सिस्टम पहचानेगा।
यूआईडीएआई वेबसाइट पर ईमेल एड्रेस वेरिफाई करने का तरीकाईमेल एड्रेस वेरिफाई करने के लिए, यूज़र को आधार नंबर, ईमेल एडेस और UIDAI प्लेटफॉर्म पर एक सिक्योरिटी कोड डालने की जरूरत है। इसके बाद उन्हें अपने ईमेल एड्रेस पर एक ओटीपी मिलेगा, जिसे पेज के दांयीं तरफ़ दिए गए स्पेस में डालने की जरूरत होगी। अगर एंट्री वैलिड और मैच होती हैं, तो सिस्टम "Congratulations! The Email ID matches with our records!" के साथ रिस्पॉन्स करेगा।
UIDAI website पर कॉन्टेक्ट नंबर वेरिफाई करने का तरीकायूज़र को अब ईमेल एड्रेस की जगह मोबाइल नंबर डालने की जरूरत है और मोबाइल नंबर पर ओटीपी आने पर इसे वेबसाइट से वेरिफाई किया जा सकता है। बाकी पूरी प्रक्रिया ईमेल एड्रेस वेरिफिकेशन वाली ही है। अगर एंट्री वैलिड और मैच होती है तो सिस्टम "Congratulations! The Mobile Number matches with our records!" के साथ रिस्पॉन्स करेगा।
जरूरतयूआईडीएआई को आधार के लिए दी गई जानकारी के सही होने की जरीरत है और किसी तरह की गड़बड़ आपको आगे चलकर परेशानी में डाल सकती है। इसीलिए जरूरी है कि आप अपनी पहचान से जुड़ी सभी जानकारी यूआईडीएआई के रिकॉर्ड में सही रखें।
आधार, आधार कार्ड, यूनीक आइडेंटिफिकेशन, यूआईडीएआई, आधार कार्ड फोन नंबर, आधार कार्ड फोन नंबर वेरिफिकेशन, आधार कार्ड ईमेल एड्रेस वेरिफिकेशन, इंडिया, इंटरनेट, Unique Identification Authority of India, UIDAI, Aadhaar Card Phone Number, Aadhaar Card Phone Number Verification, Aadhaar Card Email Address Verification, India, Internet