मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने 2024 E-Class के इंटीरियर को दिखाया है, जो कई एडवांस फीचर्स से भरा होगा। नए इंटीरियर में डैशबोर्ड पर सुपरस्क्रीन मिलेगी, जो पूरे डैशबोर्ड में फैली होगी। इसके साथ ही वॉइस रेकग्निशन (आवाज की पहचान) को पहले से बेहतर किए जाने का दावा किया गया है। ध्यान खींचने वाला फीचर TikTok है। कंपनी ने नए सिस्टम में TikTok और Zoom को भी शामिल किया है। सुपरस्क्रीन पर कार में मौजूद लोग TikTok वीडियो देख सकेंगे।
Mercedes-Benz ने अपनी 2024 E-Class कारों के इंटीरियर में नए और पहले से बेहतर डिजिटल सिस्टम में TikTok फीचर जोड़ा है, जो यूजर्स को वीडियो देखने की सुविधा देगा। विशाल डिस्प्ले होने के कारण इसमें आगे बैठा पैसेंजर और पीछे बैठे पैसेंजर सभी वीडियो का आनंद ले सकेंगे। सिक्योरिटी के लिए एक ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम भी होगा, जो ट्रैक करेगा कि ड्राइवर कहां देख रहा है। इसके अलावा, वीडियो केवल तभी देखे जा सकते हैं, जब वाहन पार्क होगा।
मर्सिडीज और
टिकटॉक के जॉइंट
स्टेटमेंट में बताया गया है कि वाहन में दो स्क्रीन स्वतंत्र रूप से चलेगी, इसलिए ड्राइवर और यात्री दोनों अपने खुद के अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं और उनके लिए फीड भी अलग-अलग मिलेंगी। जिनके पास अकाउंट नहीं है वे एक गेस्ट के रूप में ब्राउज कर सकेंगे और टिकटॉक का टॉप कंटेंट देख सकेंगे।
स्टेटमेंट कहता है, "अपने वाहन में रुके हुए प्रतिक्षा करते हुए समय बिताने से लेकर अपने गंतव्य पर जाने से पहले जब आपकी कार रुकी हुई हो तो बस अपने लिए एक पल का आनंद लेना, पार्क किए जाने पर टिकटॉक आपकी नई पसंदीदा गतिविधि होगी, जो आपको केवल आपके लिए बनाए गए वीडियो की एक स्ट्रीम प्रदान करेगी।
इसके अलावा, Zoom को भी शामिल किया गया है, जिसके जरिए बिना लैपटॉप खोले यूजर्स सीधा कार में वीडियो मीटिंग कर सकेंगे। नए सिस्टम में एक सेल्फी कैमरा भी शामिल किया जाएगा, जिससे वे वीडियो कॉल कर सकते हैं और अपनी तस्वीरें ले सकते हैं।