महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) ने लंबे समय बाद हाल ही में अपनी पॉपुलर स्कॉर्पियो का नया 2022 मॉडल Scorpio-N के नाम से लॉन्च किया, जिसकी बुकिंग शनिवार, 30 जुलाई, जानी कल लाइव होगी। इस कार को ऑनलाइन बुक किया जा सकेगा। इसके अलावा, ऑफलाइन बुक करने के इच्छुक ग्राहक कार को नजदीकी शोरूम पर बुक कर सकते हैं। महिंद्रा ने कार के साथ कई इंटोडक्ट्री ऑफर्स भी पेश किए हैं।
Mahindra Scorpio-N को 30 जुलाई, सुबह 11 बजे से 21,000 रुपये में कंपनी की
वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि ये बुकिंग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर स्वीकार की जाएंगी और वाहनों की डिलीवरी की तारीख ग्राहक द्वारा चुने गए वेरिएंट पर निर्भर करेगी।
महिंद्रा ने एक 'Booking Amendment Window' ऑप्शन भी पेश किया है, जिसके जरिए ऑनलाइन बुकिंग के समय ग्राहक 15 अगस्त की मध्यरात्रि तक स्कॉर्पियो-एन के लिए अपने वेरिएंट या कलर को भी चुन सकते हैं। 2022 Scorpio-N की डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू होगी।
2022 स्कॉर्पियो-एन की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जिसमें Z2 ट्रिम आएगा। इसके टॉप-ऑफ-द-लाइन Z8L वेरिएंट की कीमत 21.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 4XPLOR AWD सिस्टम को चुनने के लिए ग्राहकों को पसंदीदा वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत पर 2.45 लाख रुपये खर्च करने होंगे। 4WD सिस्टम केवल Z4, Z8 और Z8L डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है। स्कॉर्पियो-एन के 6-सीटर संस्करण को चुनने पर एक्स्ट्रा 20,000 रुपये देने होंगे।
जैसा कि हमने बताया, महिंद्रा ने फाइनेंस स्कीम भी निकाली है, जिसमें स्कॉर्पियो-एन को 10 साल तक की ईएमआई अवधि के लिए 6.99 प्रतिशत ब्याज दर पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, स्कॉर्पियो-एन की ऑन-रोड वैल्यू के लिए 100 प्रतिशत फाइनेंसिंग भी उपलब्ध कराई जाएगी।