स्प्लैशडेटा सॉफ्टवेयर ने साल 2015 के 'सबसे खराब पासवर्ड' की सूची जारी की है। लगातार तीसरे साल “123456” 25 'खराब पासवर्ड' की लिस्ट में सबसे ऊपर रहा है। दूसरे पायदान पर "password" है और यह भी लगातार तीन साल से इस स्थान पर बरकरार है।
स्प्लैशडेटा की सूची के मुताबिक, “12345678” तीसरा सबसे खराब पासवर्ड है। पिछले साल यह चौथे स्थान पर था। चौथे और पांचवें पायदान पर क्रमशः “qwerty” और “12345” हैं। “123456789” ने एक बार फिर छठा स्थान हासिल किया है।
स्प्लैशडेटा की सूची में शामिल होने वाले खराब पासवर्ड में “football”, “baseball”, “welcome”, “dragon”, "master", "monkey" और "passw0rd'' भी हैं। “starwars” भी 2015 के सबसे खराब पासवर्ड की सूची में जगह बनाने में कामयाब रहा है।
नए डेटा से यह तो साफ है कि कीबोर्ड पर आसान पैटर्न वाले पासवर्ड बेहद ही लोकप्रिय हैं, चाहे वे कितने भी कमज़ोर ही क्यों ना हों।
गौर करने वाली बात है कि स्प्लैशडेटा की सूची में 2015 में लीक हुए पासवर्ड के डेटा को भी शामिल किया गया है। नए डेटा से यह भी खुलासा हुआ है कि लोग अब भी कमज़ोर पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनमें मात्र चार कैरेक्टर हैं। ज्यादातर मौकों पर सिर्फ अंक का ही इस्तेमाल किया जाता है। खराब पासवर्ड की सूची में "letmein", "login", "princess" और "solo" जैसे शब्द भी शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: