Hyundai Santro से Volkswagen Polo तक 2022 में भारत में ये 10 पॉपुलर कारें हुई बंद, देखें लिस्ट

Hyundai ने Santro को 1998 में लॉन्च किया था, जिसने लॉन्च के साथ ही देशवासियों का दिल जीत लिया। यह वो किफायती कार थी, जिसने Maruti 800 की लीगेसी को जबरदस्त टक्कर दी।

Hyundai Santro से Volkswagen Polo तक 2022 में भारत में ये 10 पॉपुलर कारें हुई बंद, देखें लिस्ट

Volkswagen Polo को 12 साल के कार्यकाल के बाद भारत में इस साल बंद कर दिया गया

ख़ास बातें
  • Datsun, Hyundai Grand i10 Nios Diesel, Maruti S Cross लिस्ट में शामिल
  • Hyundai Santro और Renault Duster जैसी पॉपुलर कार भी भारत में हुई बंद
  • 12 साल के कार्यकाल के बाद आखिरकार भारत में Volkswagen Polo भी बंद
विज्ञापन
2022 में भारत में कई कारों के प्रोडक्शन और बिक्री को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया। इसमें एक या दो नहीं बल्कि 10 से ज्यादा कारें शामिल हैं। Datsun Go, Hyundai Grand i10 Nios, Maruti Suzuki S Cross, Hyundai Santro, Renault Duster सहित कई पॉपुलर कारों को अब देश में लोग खरीद नहीं सकते, क्योंकि शायद कार निर्माताओं का ये मानना था कि ये कारें अपने जीवन चक्र के अंत तक पहुंच गए थे या आधुनिक प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में आउटडेटेड थे। वहीं, कुछ कार कीमत के मामले में भी अपने प्रतिद्वंदियों से खास किफायती नहीं थे। हम आपको यहां उन 10 पॉपुलर कारों के बारे में बता रहे हैं, जो 2022 में स्थाई रूप से बंद हो गई हैं।
 

Hyundai Santro

Hyundai ने Santro को 1998 में लॉन्च किया था, जिसने लॉन्च के साथ ही देशवासियों का दिल जीत लिया। यह वो किफायती कार थी, जिसने Maruti 800 की लीगेसी को जबरदस्त टक्कर दी। कई अपग्रेड और फेसलिफ्ट लॉन्च करने के बाद कंपनी ने इस कार को देश में बंद कर दिया। हालांकि, करीब 20 साल बाद बाजार में Santro की दूसरी पीढ़ी को लॉन्च किया गया, लेकिन यह मॉडल मार्केट में अपनी छार छोड़ने में विफल रहा। इसका सबसे बड़ा कारण कार का प्राइस था, जो सेगमेंट की अन्य कारों की तुलना में ज्यादा था। इसके अलावा, कार अनिवार्य छह एयरबैग और RDE मानदंडों में सरकार द्वारा जोड़े नए नियमों पर भी खड़ी नहीं उतरती थी और निश्चित तौर पर कार को फिर से इंजीनियर करना एक महंगा सौदा था।
 

Datsun Go, Go+, Redigo

Nissan ने इस साल अप्रैल में देश में अपने किफायती Datsun ब्रांड को ही बंद करने का फैसला लिया, जिसके साथ देश में कंपनी की कुल तीन कार Datsun Go, Go+ और Redigo बंद हो गईं। Datsun को केवल भारत में ही नहीं, बल्कि ग्लोबल लेवल पर बंद कर दिया गया है।
 

Hyundai Grand i10 Nios/ Aura diesel

लिस्ट में अगला नाम Hyundai की Grand i10 Nios और Aura के डीजल वेरिएंट का है, जिन्हें कंपनी ने इस साल भारत में बंद कर दिया। इनके इंजन में कोई समस्या नहीं थी, लेकिन डीजल की तुलना में ग्राहकों द्वारा पेट्रोल को ज्यादा फायदेमंद समझना और आरडीई मानदंडों की वजह से इंजन में बदलाव करने की नौबत आना उन कुछ वजहों में से हो सकते हैं, जिनके कारण हुंडई ने डीजल इंजन को बंद कर दिया। दोनों कारें अब पेट्रोल इंजन में उपलब्ध हैं।
 

Maruti Suzuki S Cross

2015 में, Maruti Suzuki ने S Cross को पेश किया था। बिक्री के रिकॉर्ड शुरुआत में बहुत अच्छे थे। सटीक संख्या की बात करें, तो कंपनी ने इस कार की कुल 1.69 लाख यूनिट्स बेचीं। हालांकी, अपनी नई Grand Vitara के लिए रास्ता बनाने के लिए Maruti Suzuki ने भारत में S Cross को बंद कर दिया।
 

Renault Duster

Renault ने 2012 में भारत में Duster को पेश किया और देखते ही देखते ये कंपनी की देश में सबसे लोकप्रिय कार बन गई। जबरदस्त बिक्री के बीच करीब एक दशक तक इसे बहुत कम अपडेट मिलें। कहीं न कहीं यही वजह थी कि कार अपने प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में आउटडेटेड हो गई। अब, आखिरकार कंपनी को इसे भारत में बंद करना पड़ा।
 

Toyota Urban Cruiser

Toyota ने 2020 में Maruti Vitara Brezza को रीबैज कर Urban Cruiser के नाम से लॉन्च किया। सिर्फ दो साल में ही कंपनी को इस कार को देश में बंद करना पड़ा। इस कार की देश में प्रति माह लगभग 2,200 यूनिट्स की औसत बिक्री हुई।
 

Volkswagen Polo

Volkswagen Polo को 12 साल के कार्यकाल के बाद भारत में इस साल बंद कर दिया गया। यह ब्रांड का सबसे लोकप्रिय मॉडल था, जिसकी 25 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिकी थीं। हालांकि, समय के साथ यह हैचबैक होने के नाते बहुत महंगी महसूस होने लगी। कहीं न कहीं घटती बिक्री और बहुत पूराना मॉडल उन कारणों में शामिल हो सकते हैं, जिनके कारण कंपनी को इसे बंद करना पड़ा।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Cars, Cars Discontinued in India 2022
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Prime Day Sale: Apple के iPhone 16 Pro Max, iPhone 16e और iPhone 15 पर बेस्ट डील्स
  2. Android स्मार्टफोन में कैसे चेक करें बैटरी हेल्थ, ये है सबसे आसान तरीका
  3. भारत में एंट्री के लिए तैयार Elon Musk की टेस्ला, 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा शोरूम!
  4. Amazon Prime Day Sale: OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट, OnePlus Buds 3 को मुफ्त लेने का मौका
  5. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 20,000 से कम कीमत में 5 बेस्ट टैबलेट डील्स
  6. Amazon Prime Day Sale: स्मार्ट TVs पर 60 प्रतिशत से ज्यादा का डिस्काउंट
  7. Amazon Prime Day Sale 2025: Rs 50,000 के अंदर टॉप लैपटॉप डील्स
  8. Amazon Prime Day Sale 2025: 1.5 Ton साइज, 4 Star एनर्जी रेटिंग और AI फीचर्स, वो भी Rs 30 हजार में!
  9. Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16 से लेकर Galaxy S24 तक, ये हैं टॉप डील्स
  10. Amazon Prime Day Sale Live: शुरू हुई अमेजन सेल, स्मार्टफोन से लेकर होम अप्लायंस तक, ये हैं टॉप डील्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »