WhatsApp, दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप के जरिए यूज़र्स केवल चैटिंग और वॉयस कॉल की सुविधा ही नहीं लेते बल्कि व्हाट्सऐप यूज़र्स को वीडियो कॉल करने का भी विकल्प प्रदान करता है। व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल करने का फीचर एकदम मुफ्त है, वीडियो कॉलिंग के लिए आपको बस ठीक काम करने वाले इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यता पड़ेगी। सबसे अच्छी बात यह है कि व्हाट्सऐप वीडियो कॉल का आनंद आप वेब वर्ज़न पर भी ले सकते हैं। आइए जानते हैं व्हाट्सऐप पर कैसे करें वीडियो कॉल।
WhatsApp: How to make video calls from a smartphone
स्मार्टफोन के जरिए आप वन टू वन WhatsApp वीडियो कॉल के साथ-साथ ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। जैसे कि हमने बताया प्रक्रिया काफी आसान है, कॉल करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो-
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें और फिर उस कॉन्टेक्ट पर जाएं जिन्हें आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं।
2. चैट ओपन करें और वीडियो कॉल करने के लिए कैमरा आइकन पर क्लिक करें।
वन-टू-वन कॉल के साथ-साथ आप अपने स्मार्टफोन पर ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे करें वीडियो कॉल में अन्य सदस्यों के एड।
1. व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के दौरान ऊपरी बायीं ओर स्थित Add Participant बटन पर क्लिक करें।
2. फिर Choose a contact और फिर Tap Add पर क्लिक करें।
इसके अलावा, वीडियो कॉल के दौरान एक एक सदस्यों को जोड़ने के अलावा आप सीधे ग्रुप वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। ग्रुप वीडियो कॉल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स।
1. WhatsApp ओपन करें और उस ग्रुप को चुने जिनके सदस्यों के साथ आप ग्रुप वीडियो कॉल करना चाहते हैं।
2. चैट ओपन होने के बाद ऊपर दिए कैमरा आइकन पर क्लिक करें और वीडियो कॉल की शुरूआत करें।
फिलहाल, व्हाट्सऐप पर 8 सदस्यों के साथ ही ग्रुप वीडियो कॉल व वॉयस कॉल की सुविधा उपलब्ध है।
WhatsApp Web Video Call
WhatsApp Web के जरिए वीडियो कॉल कैसे करें, फॉलो करें यह स्टेप्स-
1. सबसे पहले WhatsApp Web खोले और अपने अकाउंट पर लॉग-इन करें।
2. अब वर्टिकल डॉट्स पर क्लिक करें और Create a Room पर टैप करें।
3. अब आपको एक पॉप-अप दिखेगा, Continue पर क्लिक करके आगे बढ़ें। ध्यान रखें, इस तरह वीडियो कॉल करने के लिए आपको फेसबुक अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ती।
4. अब रूम क्रिएट करें और आप वीडियो कॉल करने के लिए तैयार हैं।
5. आपको बस वीडियो कॉल लिंक अपने व्हाट्सऐप उन लोगों को साझा करना है, जिनके साथ आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं।
फेसबुक मैसेंजर रूम फीचर के जरिए 50 लोग एक साथ ग्रुप वीडियो कॉल का आनंद ले सकते हैं।