कुछ घंटों में खत्म हो जाती है स्मार्टफोन की बैटरी? ये 5 ट्रिक्स आपके काम आ सकती हैं
कुछ घंटों में खत्म हो जाती है स्मार्टफोन की बैटरी? ये 5 ट्रिक्स आपके काम आ सकती हैं
Settings में जाकर ‘Battery Usage’ चेक करें और जो ऐप जरूरत के नहीं है उसे Force Stop कर दें। आप उसका बैकग्राउंड में रहना भी Restrict कर सकते हैं।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 26 जून 2025 15:14 IST
Photo Credit: Unsplash/ Sten Ritterfeld
Vibration हर नोटिफिकेशन के साथ मोटर को एक्टिव करता है, जो बैटरी खपत बढ़ाता है
ख़ास बातें
ऑटो-ब्राइटनेस और वाइब्रेशन जैसी चीज़ें सबसे ज्यादा बैटरी खपत करती हैं
बैकग्राउंड ऐप्स और लोकेशन बंद करना देता है बड़ा फर्क
कुछ पावर-हंग्री ऐप्स को Uninstall करना बना सकता है बड़ा बदलाव
विज्ञापन
आजकल फोन भले ही स्मार्ट हो गए हों, लेकिन बैटरी उतनी समझदार नहीं होती। हर अपडेट, हर ऐप और हर नोटिफिकेशन फोन की बैटरी को धीरे-धीरे चूसता रहता है। खासकर जब आप बाहर हों, ट्रैवल कर रहे हों या बिजली कट गई हो, बैटरी खत्म होना एक बड़ा टेंशन बन जाता है। और सबसे दिल तोड़ने वाली बात ये होती है कि आप 100% चार्ज कर के निकले थे, लेकिन दोपहर तक ही बैटरी 30% पर पहुंच जाती है।
तो अगर आप भी हर दिन बैटरी सेविंग मोड में जी रहे हैं, तो ये 5 सिंपल लेकिन स्मार्ट ट्रिक्स आपकी जिंदगी थोड़ी आसान बना सकती हैं। ध्यान से पढ़िए - कुछ ट्रिक्स ऐसी हैं जिन्हें आपने आज तक इग्नोर किया होगा।
Auto Brightness को Bye Bye कहें
ऑटो-ब्राइटनेस फीचर भले ही स्मार्ट लगता हो, लेकिन ये फोन की स्क्रीन को जरूरत से ज्यादा ब्राइट कर देता है, जिससे बैटरी तेजी से गिरती है। खुद से ब्राइटनेस को लो या मिड पर सेट करें और जब जरूरत हो तभी बढ़ाएं।
बैकग्राउंड में एक्टिव रहने वाले ऐप्स को बंद करें
कई बार हम ऐप बंद कर देते हैं लेकिन वो बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और बैटरी खाते रहते हैं। Settings में जाकर ‘Battery Usage' चेक करें और जो ऐप जरूरत के नहीं है उसे Force Stop कर दें। आप उसका बैकग्राउंड में रहना भी Restrict कर सकते हैं।
Location और Bluetooth हमेशा ऑन न रखें
Google Maps या Ola यूज करने के बाद भी Location ऑन रहती है? या Bluetooth वैसे ही चालू रहता है भले ही कोई डिवाइस कनेक्ट न हो? कई ऐप्स एक्टिव होते ही बैकग्रउंड में इन ऑप्शन को ऑन कर देते हैं, जिसके बाद हम ऐप तो क्लोज कर देते हैं, लेकिन लोकेशन या ब्लूटूथ ऑन रहता है। इन्हें जरूरत न हो तो बंद करना एक आदत बना लें, बैटरी को आराम मिलेगा। कई
Vibration Off करें या कम करें
Vibration हर नोटिफिकेशन के साथ मोटर को एक्टिव करता है, जो बैटरी खपत बढ़ाता है। रिंगटोन काफी है, बार-बार का वाइब्रेशन बंद करें या कम से कम कर दें, खासकर टाइपिंग के दौरान की हैप्टिक फीडबैक।
पावर-हंगरी ऐप्स को Uninstall करें
कुछ ऐप्स बैटरी के दुश्मन होते हैं, जैसे Facebook, Snapchat या कुछ गेम्स। अगर आप इन्हें कम यूज करते हैं तो Lite वर्जन यूज करें या फिर Uninstall कर दें। फेसबुक या इंस्टाग्राम को ब्राउजर से भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आपको बहुत जरूरी चाहिए, तो आप इनका बैकग्राउंड यूसेज Restrict कर सकते हैं, जिससे यह एग्जिट होने पर बैकग्राउंड से भी बंद हो जाएं।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी