जब स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज नहीं होगी तो ऐसे में क्या करना चाहिए।
Photo Credit: Unsplash/Steve Johnson
स्मार्टफोन की बैटरी बहुत जरूरी हिस्सा है।
स्मार्टफोन आज के समय में हर किसी की जरूरत बन गया है। बच्चों से लेकर जवान और बूढ़े सभी इसका उपयोग करते हुए नजर आ जाएंगे। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि स्मार्टफोन अपने आप में लोगों की पूरी दुनिया समेटे हुए है। अगर ऐसे में स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाए तो ऐसे में इंसान यह सोचता है कि अब क्या करें। वहीं अगर स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज ही न हो तो फिर तो सोचो दुख का पहाड़ सा गिर जाएगा। कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है जब स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज नहीं होती और शायद आपने भी इस परेशानी का सामना जरूर किया होगा। यहां हम आपको इन तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी फिर से चार्ज कर सकते हैं।
स्मार्टफोन का कवर उतारें
सबसे पहले तो आपको अपने स्मार्टफोन का कवर उतारना है। कई बार स्मार्टफोन का कवर पोर्ट के आसपास रुकावट पैदा कर सकता है, जिससे चार्जिंग केबल ठीक से कनेक्ट नहीं हो पाती है। स्मार्टफोन का कवर हटाने के बाद आप इसे फिर से दोबारा चार्ज कर पाएंगे।
स्मार्टफोन का गर्म होगा
अक्सर गर्मी के मौसम में स्मार्टफोन भी गर्म हो जाते हैं। कभी-कभी ज्यादा गर्म होने के चलते स्मार्टफोन बैटरी की सुरक्षा के लिए चार्ज नहीं होते हैं। ऐसे में आपको अपने स्मार्टफोन को ठंडी जगह पर रखना चाहिए और ठंडा होने के बाद ही दोबारा चार्ज करें।
पावर सोर्स को चेक करें
अगर आपका स्मार्टफोन चार्ज नहीं हो रहा है तो आपको यह भी चेक करना चाहिए कि आपका पावर सोर्स काम कर रहा है या नहीं। अगर पावर सोर्स में कोई दिक्कत है तो भी आपका स्मार्टफोन चार्ज नहीं हो पाएगा।
चार्जिंग पोर्ट को करें साफ
अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज नहीं हो रही है तो ऐसा भी हो सकता है कि चार्जिंग पोर्ट में धूल और गंदगी फंस सकती है। ऐसा होने पर प्लास्टिक के टूथपिक या अन्य किसी मुलायम टूल के जरिए साफ कर सकते हैं। इसके अलावा हवा के जरिए भी साफ कर सकते हैं।
स्मार्टफोन का भीगना
कई बार स्मार्टफोन पानी में भीग जाते हैं तो भी चार्जिंग बंद हो जाती है। अगर चार्जिंग पोर्ट में पानी आ गया है तो ज्यादातर स्मार्टफोन चार्ज नहीं हो पाते हैं। ऐसे में स्मार्टफोन को दोबारा चार्ज करने से पहले यह सुनिश्चित करना है कि स्मार्टफोन अच्छी तरह सूख गया हो।
चार्जिंग ब्रिक या वायर में दिक्कत
अगर आपका स्मार्टफोन चार्ज नहीं हो रहा है तो हो सकता है कि चार्जिंग ब्रिक या वायर में कोई दिक्कत हो सकती है। आप अपने स्मार्टफोन को किसी दूसरे चार्जर या केबल से चार्ज करके देख सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Huawei Nova 15 के साथ लॉन्च हुए Pro और Ultra मॉडल, बड़ी बैटरी और OLED डिस्प्ले है इनकी खासियत! जानें कीमत
itel Vista Tab 30: 7000mAh बैटरी, 11 इंच डिस्प्ले वाला बजट टैबलेट हुआ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
फ्री मूवी देखने की आदत डाल सकती है आपको खतरे में, सरकार ने Pikashow ऐप से किया सावधान
हवा में उड़ने वाली कार बनी हकीकत, प्रोडक्शन हुआ शुरू, 2.5 करोड़ में बिकेगी!