Android से iPhone में अब चुटकी में करें डेटा ट्रांसफर! सबसे बेस्ट तरीका

Android से iPhone में डेटा ट्रांसफर करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

Android से iPhone में अब चुटकी में करें डेटा ट्रांसफर! सबसे बेस्ट तरीका

पुराने एंड्रॉयड फोन से नए आईफोन में डेटा ट्रांसफर करना अब बहुत आसान है।

ख़ास बातें
  • आप Move to iOS ऐप के माध्यम से इसे मिनटों में कर सकते हैं।
  • गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर, केवल दोनों पर उपलब्ध ऐप होंगे ट्रांसफर।
  • म्यूजिक, बुक्स और PDF आदि फाइल्स ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।
विज्ञापन
एंड्रॉयड स्मार्टफोन से एपल के आईफोन में स्विच करते दौरान एक चिंता सबको सताती होगी कि एंड्रॉयड फोन से आईफोन में डेटा कैसे ट्रांसफर होगा। लेकिन यह उतना भी मुश्किल नहीं है जितना कि हम सोच लेते हैं। एपल ने इसके लिए एक खास सुविधा जारी की है। अगर आप भी उन यूजर्स में से है जिन्होंने हाल ही में पहली बार कोई iPhone खरीदा है, और आप अपना एंड्रॉयड फोन का डेटा आईफोन में भेजना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। 

पुराने एंड्रॉयड फोन से नए आईफोन में डेटा ट्रांसफर करना अब बहुत आसान है। हम आपका काम यहां पर और भी आसान करने जा रहे हैं, क्योंकि हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप गाइड यहां पर बताने जा रहे हैं जिससे आप मिनटों में अपना डेटा एंड्रॉयड फोन से आइफोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। 

Android से iPhone में डेटा ट्रांसफर करने से पहले इन बातों पर दें ध्यान
Android से iPhone में डेटा ट्रांसफर करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा ताकि प्रोसेस सफलतापूर्वक पूरी हो जाए। 

फोन की बैटरी पर्सेंटेज: आप सुनिश्चित कर लें कि आपके एंड्रॉयड और नए आईफोन की बैटरी कम से कम 75% जरूर चार्ज्ड हो। अगर संभव हो तो दोनों ही डिवाइसेज को एक पावर सोर्स के साथ प्लग कर दें। 

स्टेबल Wi-Fi कनेक्शन: Android से iPhone में डेटा ट्रांसफर करना एक वायरलेस प्रोसेस है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आपके पास एक स्टेबल Wi-Fi कनेक्शन उपलब्ध हो। ताकि बीच प्रोसेस में कोई रुकावट न आए। 

डेटा को ट्रांसफर करने से पहले चेक कर लें: हो सकता है कि आपके नए आइफोन में बहुत अधिक स्टोरेज न हो जिससे वह आपके एंड्रॉयड फोन की हरेक फाइल को रिसीव न कर पाए, इसलिए आप पहले ही तय कर लें कि कौन सा डेटा भेजना आपके लिए सबसे जरूरी है। 
 

How to Transfer Data from Android to iPhone

Android से iPhone में डेटा ट्रांसफर करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है Move to iOS ऐप का इस्तेमाल करके डेटा ट्रांसफर करना। यह ऐप Google Play Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। यहां पर हम आपको स्टेप बाय स्टेप गाइड कर रहे हैं- 
  • अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Move to iOS ऐप को डाउनलोड कर लें। 
  • अब नए iPhone के सेटअप को शुरू करें। उसके बाद Apps & Data सेक्शन पर क्लिक करें। 
  • अब Move Data from Android पर टैप करें। 
  • अब अपने एंड्रॉयड फोन पर Move to iOS ऐप को खोलें और Privacy पॉलिसी को स्वीकार करके Continue पर क्लिक करें। अपनी फाइल्स और लोकेशन का एक्सेस यहां पर प्रदान करें।   
  • iPhone स्क्रीन पर अब आपको एक वन टाइम कोड दिखाई देगा। इस कोड को एंड्रॉयड डिवाइस पर एंटर कर दें और पेअरिंग प्रोसेस शुरू हो जाएगा। 
  • पेअरिंग होने के बाद अब उस डेटा को सिलेक्ट करें जिसे आप अपने आइफोन में भेजना चाहते हैं जैसे ऐप्स, फोटो, वीडियो आदि। 
  • अब दोनों डिवाइसेज को ऐसे ही छोड़ दें जब तक कि आपके आइफोन पर 'लोडिंग बार' फिनिश नहीं हो जाता। 
  • लोडिंग बार फिनिश होने के बाद Android फोन में Done पर टैप करें। साथ ही अपने आइफोन पर Continue पर टैप करें। अब स्क्रीन पर आ रहे निर्देशों को फॉलो करें और सेटअप को पूरा करें। 

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपने एंड्रॉयड फोन का डेटा अपने नए आइफोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। ध्यान दें कि वही ऐप्स आप ट्रांसफर कर पाएंगे जो गूगल प्ले स्टोर और एपल ऐप स्टोर, दोनों पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा इस ऐप के माध्यम से आप म्यूजिक, बुक्स और PDF आदि फाइल्स ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। इनके लिए आपको मैन्युअली iTunes आदि के माध्यम से डेटा ट्रांसफर करना होगा। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. बॉस के WhatsApp मैसेज से थक कर इस युवक ने बनाया गजब डिवाइस, बिना रीड रिसिप्ट के देगा सारी जानकारी
  2. Redmi Pad 2 Pro 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, टीजर हुआ जारी
  3. फेसबुक पर ज्यादा लिंक शेयर करने के लिए देने होंगे पैसे, फ्री में सिर्फ इतना ही मिलेगा
  4. Realme Narzo 90 5G vs Moto G67 Power 5G vs iQOO Z10R 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  5. 48 मेगापिक्सल कैमरा वाला Google फोन मिल रहा 10 हजार रुपये सस्ता, देखें डील
  6. इंश्योरेंस से जुड़े स्कैम को रोकने के लिए TRAI ने लागू किया नया रूल
  7. Poco M8 सीरीज में हो सकती है नए डिजाइन वाली कैमरा यूनिट 
  8. कॉल मिस हुई? Truecaller का नया Voicemail फीचर करेगा काम आसान
  9. Hollywood में बड़ा उलटफेर, 50 साल बाद टूटेगी परंपरा! Oscars अब TV पर नहीं बल्कि...
  10. Apple के फोल्डेबल iPhone का हो सकता है iPad Mini जैसा डिजाइन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »