स्मार्टफोन लोगों की बड़ी जरूरत हैं। आजकल फोन के बिना दिन गुजारना मुश्किल हो गया है। लोग घंटों अपने स्मार्टफोन में वीडियो देखते हैं। गेम खेलते हैं। सर्चिंग करते हैं। कंटेंट पढ़ते-सुनते हैं। ऐसे में बैटरी हमारे स्मार्टफोन का जरूरी भाग बन जाती है। कई लोग परेशान रहते हैं स्मार्टफोन की बैटरी जल्द खत्म हो जाने से। लोग अक्सर कहते हैं, सुबह ही फोन फुल चार्ज किया था और दिन होते-होते 20 पर्सेंट बैटरी बची है। क्या आप भी अपने स्मार्टफोन की बैटरी जल्द खत्म होने से परेशान हैं। हम बताने जा रहे हैं कुछ टिप्स। ये टिप्स फोन की सेटिंग्स से जुड़ी हैं, जिनमें बदलाव करके आप बैटरी को लंबे समय तक टिके रहने के काबिल बना सकते हैं।
कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि फोन के बैकग्राउंड ऐप्स को क्लियर करने से डिवाइस की परफॉर्मेंस बढ़ती है और डेटा की बचत होती है। कुछ हद तक यह सही भी हो सकता है। अगर आप
आईफोन यूजर हैं, तो
लो पावर मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बैटरी सेवर मोड फोन में मिलता है। दोनों ही फीचर की मदद से ‘बैकग्राउंड ऐप्स' को रिफ्रेश होने से रोका जा सकता है। ऐसा करके आप अपने फोन की बैटरी को बचाने का काम करते हैं।
हम आपको बता रहे हैं कि फोन के बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को रिफ्रेश होने से कैसे रोकें। इससे ना सिर्फ बैटरी लंबे समय तक चलेगी बल्कि फोन के डेटा की भी बचत होगी।
Android यूजर्स आएमाएं ये टिप्स
- Settings में जाएं।
- Dual Sims & mobile network पर टैप करें
- Data traffic management पर टैप करें
- data saving mode पर टैप करें।
- Data-saving mode को ऑन करें।
इसके बाद Whitelist apps में जाकर तमाम ऐप्स को ऑफ कर दें। ऐसा करने से डेटा का बेजा इस्तेमाल बंद होगा और बैटरी की बचत होगी। ध्यान रहें कि ये सेटिंग्स वीवो स्मार्टफोन की हैं। आपके फोन की सेटिंग्स में थोड़ा बदलाव हो सकता है।
iPhone यूजर्स को यह करना है
- Settings में जाएं
- General पर टैप करें
- Background App Refresh पर टैप करें
यहां आप background refreshing Off को शुरू कर सकते हैं। आप Wifi ऑप्शन को भी चुन सकते हैं और बैकग्राउंट में रिफ्रेश होने वाले ऐप्स की लिमिट सेट कर सकते हैं। इसी तरह Wi-Fi & cellular data ऑप्शन को चुना जा सकता है, जो बैकग्राउंड में ऐप्स को रिफ्रेश होने देता है। ये सभी फीचर फोन की बैटरी पर पड़ रहे बोझ को कम करते हैं।