पब्लिक वाई-फाई का उपयोग करना जितना ज्यादा सुविधाजनक लगता है, उतना ही ज्यादा जोखिम भरा भी हो सकता है।
Photo Credit: Unsplash/ Bernard Hermant
पब्लिक वाई-फाई का उपयोग करना जोखिमभरा हो सकता है।
घर से बाहर अगर मोबाइल डाटा खत्म हो जाए या फिर लिमिटेड मोबाइल डाटा की बचत करने के लिए कई बार लोग एयरपोर्ट,रेस्टोरेंट, कैफे, होटल और स्टेशन पर मौजूद पब्लिक वाई-फाई का उपयोग कर लेते हैं। हालांकि, पब्लिक वाई-फाई का उपयोग करना जितना ज्यादा सुविधाजनक लगता है, उतना ही ज्यादा जोखिम भरा भी हो सकता है। अगर आप भी बिना संकोच किए अपना लैपटॉप पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट कर लेते हैं और इंटरनेट ब्राउज करने लग जाते हैं तो आपको इसमें थोड़ी सावधान बरतने की जरूरत है। पब्लिक वाई-फाई नेटवर्क पर हमेशा साइबर अटैक हमलावरों की नजर रहती है। हैकर्स के लिए पब्लिक वाई-फाई एक एंट्री प्वाइंट के तौर पर काम करते है। इनका उपयोग डाटा को इंटरसेप्ट करने, लॉगिन क्रेडेंशियल चुराने, मैलवेयर डालने या डिवाइस पर रिमोट एक्सेस पाने के लिए किया जा सकता है।
पब्लिक वाई-फाई का उपयोग करने वाले यूजर्स अक्सर साइबर हमलावरों के लिए सबसे आसान लक्ष्य होते हैं। अगर आप बिना सुरक्षा के पब्लिक वाई-फाई से कनेक्ट होते हैं तोकुछ ही मिनटों में आपकी बैंकिंग जानकारी, प्राइवेट मैसेज और निजी फाइल गलत हाथों में जा सकती हैं। ऐसे में संभावित खतरों से बचने के लिए पब्लिक वाई-फाई का उपयोग करने से पहले अपने लैपटॉप को सुरक्षित करना बेहद जरूरी है। पब्लिक वाई-फाई का उपयोग करते हुए आपको इन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15R Ace Edition से उठा पर्दा, खूबसूरत फोन 17 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें खास बातें
पब्लिक वाई-फाई इस्तेमाल करते हुए अपने लैपटॉप और डाटा को कैसे रखें सुरक्षित
Vivo X200T की लॉन्च टाइमलाइन लीक, जनवरी 2026 में देगा दस्तक! जानें डिटेल
OnePlus के तीन 50 मेगापिक्सल कैमरा वाले फ्लैगशिप फोन पर 10 हजार का डिस्काउंट