आजकल सिक्योरिटी और निगरानी के चलते लोग अपने घरों और ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा लगवाते हैं।
Photo Credit: Pexels/Johnny Song
सीसीटीवी कैमरा किसी खास जगह की वीडियो रिकॉर्ड करते हैं।
आजकल सिक्योरिटी और निगरानी के चलते लोग अपने घरों और ऑफिस में सीसीटीवी कैमरा लगवाते हैं। खासतौर पर घर में अगर बच्चे या बुजुर्ग अकेले रहते हैं तो उनकी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाना बहुत आम हो गया है। मगर आप जानते हैं कि इंटरनेट से जुड़े होने के चलते हैकर्स सीसीटीवी कैमरा को हैक करके उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां जिन सीसीटीवी कैमरा से आपके घर या ऑफिस की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जा रहा है, उन पर हैकर्स का कब्जा हो सकता है। यहां हम आपको उन बातों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी वजह से सीसीटीवी कैमरा हैक हो सकते हैं और उन पर कैसे रोक लगाई जा सकती है।
सीसीटीवी कैमरा को दो तरीकों जैसे कि लोकल और रिमोट स्तर पर हैक किया जा सकता है।
लोकल स्तर पर कैमरा एक्सेस करने के लिए हैकर को आपके घर या ऑफिस परिसर में या उस नेटवर्क की रेंज के अंदर होना चाहिए जिससे आपका सीसीटीवी कैमरा सिस्टम कनेक्ट है। हैकर्स आपके नेटवर्क को जाम कर सकते हैं और पासवर्ड से या अपने अपने टूल का उपयोग करके सीसीटीवी सिस्टम तक पहुंच सकते हैं।
रिमोट हैकिंग के जरिए ज्यादा घटनाएं होती हैं। सिक्योरिटी हाई लेवल की होने पर भी कई अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड का उपयोग करने से आपकी प्राइवेसी पर खतरा हो सकता है। अगर इंटरनेट पर किसी एक अकाउंट की जानकारी लीक हो जाती है तो भी आपका सीसीटीवी कैमरा एक्सेस हैकर्स तक पहुंच जाएगा। ऐसे में हर चीज के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखना जरूरी है।
हमेशा हाई क्वालिटी और भरोसेमंद कंपनियों के डिवाइस का उपयोग करें: सीसीटीवी कैमरा सिस्टम लगाते हुए हाई क्वालिटी का सामान उपयोग करना चाहिए। हाई लेवल और एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन वाले डिवाइस इस्तेमाल करना चाहिए। सिक्योरिटी के मामले में कभी भी समझौता नहीं करना चाहिए। बेहतर क्वालिटी वाले डिवाइस लंबे समय तक चलते हैं।
अपने राउटर पर WPA2 सिक्योरिटी सेट अप करना चाहिए: कठिन यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए, जिनमें स्पेशल अक्षर हों, जिससे अनुमान लगाना मुश्किल हो। कई लोग 123456 या Password जैसे आसान पासवर्ड लगाते हैं। जबकि पासवर्ड जितना हो सके उतना कठिन बनाना चाहिए और लगातार बदलते रहना चाहिए।
VPN का उपयोग: अगर आप अपने सीसीटीवी कैमरा और फुटेज को रिमोट लेवल पर एक्सेस करते हैं तो VPN का उपयोग करना चाहिए। आप जब भी अपने सिस्टम से एक एन्क्रिप्टेड कनेक्शन के जरिए कनेक्ट होंगे तो यह वर्चुअली नजर नहीं आएगा और इसका तोड़ नहीं होगा।
तुरंत एक्शन लें: अधिकतर सीसीटीवी सिस्टम यूजर्स को लॉगिन एंट्री, पासवर्ड बदलने की जानकारी और अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की सुविधा देते हैं और इनकी नोटिफिकेशन मिलती है। अगर आपको ऐसी कोई भी सूचना मिले तो तुरंत अपना पासवर्ड बदल लें।
अगर आपको सीसीटीवी कैमरा में अजीबोगरीब गतिविधि नजर आएं जैसे कि बिना आपके डायरेक्शन के मूव होना या अंदर बाहर आना तो संभावना है कि इसे किसी थर्ड पार्टी द्वारा एक्सेस किया जा रहा है।
अब अगर आपको लगता है कि आपका सिस्टम हैक हो चुका है या आपको लग रहा है कि कोई आपका सिस्टम हैक करने का प्रयास कर रहा है तो तुरंत अपने सीसीटीवी सिस्टम को मेन पावर सोर्स से अनप्लग कर दें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन