अगर आप PAN 2.0 प्राप्त करना चाहते हैं तो सिर्फ 50 रुपये में क्यूआर कोड वाला एक रिप्रिंट कार्ड पा सकते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर नए कार्ड डिलीवर करेगा। यूजर्स रिप्रिंट का अनुरोध करने से पहले बिना किसी चार्ज के इनकम टैक्स रिकॉर्ड में अपनी PAN जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
किसी भी जरूरी सुधार को पूरा करने के बाद क्यूआर कोड के साथ अपडेटेड PAN कार्ड इलेक्ट्रॉनिक तौर पर रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर भेजा जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बीते कुछ सालों से क्यूआर कोड के साथ पैन कार्ड जारी कर रहा है, लेकिन अगर आपका पैन कार्ड इससे पहले जारी किया गया था, तो आप क्यूआर कोड के साथ रिप्रिंट के लिए अनुरोध कर सकते हैं।
रिप्रिंट का अनुरोध करने से पहले अपने PAN कार्ड जारी करने वाले ऑथोरिटी को चेक करना जरूरी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने PAN से संबंधित सर्विस के लिए दो ऑर्गेनाइजेशन प्रोटीन (जिसे पहले NSDL ई-गवर्नेंस के नाम से जाना जाता था) और यूटीआई इंफ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड (UTIITSL) को शामिल किया है। आप अपने पैन कार्ड के पीछे जारी करने वाली एजेंसी के बारे में जान सकते हैं, जिससे आप यह जान पाएंगे कि आपको रिप्रिंट के लिए कहां अनुरोध करना है।
क्यूआर कोड के साथ PAN कार्ड रिप्रिंट कैसे करें
यहां प्रोटीन (जिसे पहले NSDL के नाम से जाना जाता था) ऑनलाइन पोर्टल के जरिए PAN कार्ड रिप्रिंट पाने की प्रकिया कुछ इस प्रकार है: -सबसे पहले आपको https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ReprintEPan.html पर जाना है।
-अब अगला पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपना
पैन, आधार और जन्म तिथि दर्ज करनी है। बॉक्स का चयन करना है और 'सबमिट' पर प्रेस करना है।
-सबमिट करने पर अगले पेज पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा जारी मास्क्ड डिटेल्स को वेरिफाई करना है। अब उस तरीके का चयन करें, जहां आप ओटीपी प्राप्त करना चाहते हैं, जिसमें मोबाइल, ईमेल या दोनों शामिल हैं। डिस्पैच के लिए -रजिस्टर्ड कम्युनिकेशन एड्रेस की पुष्टि करें और 'जनरेट ओटीपी' का चयन करें।
-जनरेट होने के 10 मिनट के अंदर प्राप्त हुए ओटीपी को दर्ज करें और इसे वैलिडेट करें।
-वैलिडेशन होने के बाद पेमेंट के लिए आगे बढ़ें। क्यूआर-कोडेड पैन कार्ड रिप्रिंट का चार्ज 50 रुपये है। सर्विस टर्म्स को स्वीकार करें और सबमिट पर क्लिक करें।
-अगले पेज पर 50 रुपये का भुगतान करें। बाद में जनरेटेड हुई एक्नॉलेजमेंट रिसिप्ट को सेव करें, क्योंकि 24 घंटे के बाद एनएसडीएल की वेबसाइट से इसके जरिए ई-पैन डाउनलोड किया जा सकता है।
-फिजिकल पैन कार्ड आपके रजिस्टर्ड एड्रेस पर भेज दिया जाएगा, जिसे आने में आमतौर पर 15 से 20 दिनों का समय लगता है।
UTIITSL से क्यूआर कोड के साथ PAN कार्ड रिप्रिंट कैसें करें
क्यूआर कोड वाले PAN कार्ड रिप्रिंट पाने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें:-सबसे पहले आपको ऑफिशियल UTIITSL पोर्टल https://www.pan.utiitsl.com/reprint.html पर जाना है।
-यहां पर आपको 'रीप्रिंट पैन कार्ड' का चयन करना है।
-चयन करने पर आपको एक नए पेज पर रिडायरेक्ट कर किया जाएगा।
-यहां पर आपको अपना पैन नंबर, जन्मतिथि और डिस्प्ले पर नजर आ रहे कैप्चा कोड समेत जरूरी जानकारी दर्ज करनी है, उसके बाद सबमिट पर प्रेस करना है।