अगर आप जीमेल, गूगल फोटो और गूगल ड्राइव इस्तेमाल करते हैं और स्टोरज पूरी तरह से भर गई है तो आपके पास दो विकल्प होते हैं-पहला या तो ज्यादा स्टोरेज खरीद ली जाए या फिर मौजूदा स्टोरेज को खाली किया जाए। Google सभी अकाउंट के साथ कुल 15GB फ्री स्टोरेज प्रदान करता है जो कि सभी टूल्स में इस्तेमाल होता है। जब स्टोरेज फुल हो जाती है तो गूगल चेतावनी भेजना शुरू करता है।
गूगल स्टोरेज को Google Drive, Gmail और Google Photos के बीच शेयर किया जाता है। जब स्टोरेज पूरी तरह से भर जाती है तो ये टूल काम करना बंद कर देते हैं। Gmail के जरिए आप ईमेल भेज सकते हैं और पा सकते हैं। Google का स्टोरेज पेज आपको यह दिखाता है कि ड्राइव, जीमेल और फोटो में कितना स्पेस भरा हुआ है। आज हम आपको बता रहे हैं कि Gmail में मौजूदा कंटेंट को डिलीट करके स्पेस कैसे खाली किया जा सकता है।
Gmail स्टोरेज को कैसे करें खाली:
अनरीड ई-मेल करें डिलीटआप अनरीड ई-मेल को डिलीट कर सकते हैं। जीमेल इनबॉक्स में जाकर चेकबॉक्स के बराबर में मौजूद ड्रॉप-डाउन मेनू पर क्लिक करें और अनरीड का सिलेक्ट करें या सर्च बार में is:unread टाइप करने पर अनरीड मैसेज खुल जाएंगे। आप सभी अनरीड मैसेज को एक एक करके या फिर एक साथ 50 मैसेज डिलीट कर सकते हैं। फिर उसके बाद बराबर में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करके डिलीट बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
पुराने ईमेल करें डिलीटपुराने ईमेल डिलीट करने के लिए आप उसे सर्च करके डिलीट कर सकते हैं। इसके अलावा आप सर्च बार में जाकर “before: 2020“ टाइप करें और उस वर्ष को लिखें जहां तक आपको ईमेल चाहिएं। इसके बाद सभी ईमेल सर्च बार में नजर आएंगे, जिन्हें आप डिलीट कर सकते हैं। फिर उसके बाद बराबर में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करके डिलीट बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
बड़े ईमेल करें डिलीटअगर आप एक साथ ज्यादा स्टोरेज खाली करना चाहते हैं तो जीमेल सर्च बार में “has:attachment larger:5M” टाइप करना है, इसके बाद वह सभी ईमले नजर आएंगे, जिनमें 5MB से बड़े अटैचमेंट हैं। आप अपने हिसाब से 5MB से छोटा या बड़ा साइज चुन सकते हैं। फिर उसके बाद बराबर में मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करके डिलीट बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
एक साथ 50 मैसेज करें डिलीटजीमेल स्पेस को खाली करने के लिए अपने इनबॉक्स में मौजूद सभी चीजों को एक बैच (एक साथ अधिकतम 50 मैसेज) में डिलीट करना।
अलग-अलग टैब से कैसे करें डिलीटआप इनबॉक्स के सबसे ऊपर मौजूद प्राइमरी टैब, प्रमोशन टैब और सोशल टैब पर जाकर पूरे बॉक्स को चेक करके डिलीट कर सकते हैं।
स्पैम ईमेल करें डिलीटकभी-कभी जीमेल आपके डोमेन के बाहर से आने वाले सेंडर्स से आने वाले ईमेल को स्पैम के रूप में चिह्नित करता है। स्पैम सेक्शन में जाकर आप एक-एक करके या फिर एक साथ 50 ईमेल डिलीट कर सकते हैं।
ट्रैश ईमेल कैसे करें डिलीटजब आप सभी जगहों से ईमेल डिलीट कर देते हैं तो उसके बाद डिलीट किए गए सभी मैसेज ट्रैश सेक्शन में चले जाते हैं। यहां पर आप एक साथ 50 ईमेल या फिर पूरा ट्रैश सेक्शन खाली कर सकते हैं।