Google Drive से स्पेस कैसे करें खाली, फॉलो करें ये तरीके

Google अपने प्रोडक्ट जैसे कि Google Drive के साथ फ्री में 15GB स्टोरेज प्रदान करता है।

Google Drive से स्पेस कैसे करें खाली, फॉलो करें ये तरीके

Photo Credit: Unsplash/Firmbee.com

Google स्टोरेज Drive, Gmail और Google Photos के बीच शेयर होती है।

ख़ास बातें
  • Google Drive के साथ फ्री में 15GB स्टोरेज प्रदान करता है।
  • Drive का 15GB फ्री स्टोरेज Gmail और Google Photos के बीच भी शेयर होता है।
  • Google Drive अक्सर उन फाइल से भर जाती है जिनकी अब आपको जरूरत नहीं है।
विज्ञापन

Google अपने प्रोडक्ट जैसे कि Google Drive के साथ फ्री में 15GB स्टोरेज प्रदान करता है। हालांकि, जो भी यूजर्स स्कूल, कॉलेज या ऑफिस का थोड़ा भी काम करते हैं तो यह जल्द ही भर जाती है। अगर आप अतिरिक्त स्टोरेज खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको कुछ बदलाव करने चाहिए। आप कुछ आसान क्लीनअप स्टेप्स के जरिए स्टोरेज को वापिस पा सकते हैं और इसमें आपको जरूरी और बड़ी फाइल्स को डिलीट करने की भी जरूरत नहीं है। Drive का 15GB फ्री स्टोरेज Gmail और Google Photos के बीच भी शेयर होता है। ऐसे में सिर्फ ड्राइव से डाटा डिलीट करके ही आपको स्टोरेज नहीं मिलेगी आप अन्य प्रोडक्ट से भी डाटा डिलीट कर सकते हैं।

कहां हो रहा है सबसे ज्यादा स्टोरेज का उपयोग
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि कहां पर सबसे ज्यादा और कौन सी चीज सबसे ज्यादा स्टोरेज का उपयोग कर रही है तो आपको Google One स्टोरेज पेज पर जाना चाहिए। यहां पर आपको सभी सर्विस जैसे कि Drive, Gmail और Photos में इस्तेमाल हो रही स्टोरेज की जानकारी मिलेगी। जब आपको पता चल जाएगा है कि आपका अधिकतर डाटा कहां पर मौजूद है तो आप सबसे ज्यादा जरूरी जगह पर क्लीनअप करने पर ध्यान दे पाएंगे।

Google Drive से बड़ी फाइलें हटाएं
Google Drive अक्सर उन बड़ी फाइल से भर जाती है जिनकी अब आपको जरूरत नहीं है तो डुप्लिकेट आइटम, पुराने बैकअप और जिप किए गए फोल्डर को आसानी से खोज कर डिलीट कर सकते हैं।

  • सबसे पहले Google Drive खोलना है और बाएं साइडबार में स्टोरेज टैब पर जाना है।
  • फिर फाइल को सबसे बड़ी से सबसे छोटी के क्रम में मैनेज करने के लिए 'स्टोरेज यूज्ड' पर क्लिक करना है।
  • सिर्फ उन्हीं फाइल को हटाने के लिए फाइल को टाइप के अनुसार फिल्टर भी कर सकते हैं जैसे कि वीडियो, कंप्रेस्ड फोल्डर या फॉर्म आदि।

इसी प्रकार "ऑर्फन फाइल" भी होती हैं, जिन्हें आपने किसी और के शेयर्ड फोल्डर में जोड़ा था जो कि अब डिलीट कर दिया गया है। हालांकि, ये फाइल अब आपकी मेन ड्राइव लिस्ट में नजर नहीं आती हैं, लेकिन ये स्पेस घेरती हैं। इसलिए आपको स्टोरेज स्पेस वापस पाने के लिए ऑर्फन फाइल को खोजकर हटाना चाहिए।

Google Photos से स्पेस करें मैनेज
Google Photos में सबसे पहले आपको फोटो और वीडियो का बैकअप ओरिजिनल क्वालिटी में लेने के बजाय स्टोरेज सेवर पर स्विच करना चाहिए। यह मोड आपके मीडिया को थोड़ा कंप्रेस करता है, जिससे फाइल का साइज कम हो जाता है और विजुअल क्वालिटी पर कम से कम असर पड़ता है।

  • इसे चालू करने के लिए Google फोटो सेटिंग खोलनी है।
  • अपलोड क्वालिटी को स्टोरेज सेवर में बदलना है।
  • फिर ब्लर फोटो, स्क्रीनशॉट या बड़े, पुराने वीडियो जैसी गैर जरूरी चीजों को हटाने के लिए मैनेज स्टोरेज पर जाना है।
  • अपनी सबसे जरूरी हाई रेजॉल्यूशन वाली फोटो को क्लाउड स्टोरेज का उपयोग से बचाने के लिए उन्हें किसी एक्सटरनल ड्राइव में ट्रांसफर कीजिए।

Gmail में हटाएं बड़े अटैचमेंट
अगर Gmail आपके Google स्टोरेज का ज्यादा हिस्सा ले रहा है तो कई पुराने अटैचमेंट के वजह से स्टोरेज भर जाती है। इनसे स्टोरेज स्पेस खाली हो सकता है, जिससे Google Drive और Google Photos के लिए ज्यादा जगह बच जाती है।
Gmail में ईमेल ऐसे करें सर्च
सबसे पहले Gmail खोलना है और सर्च बार में has:attachment larger:10MB टाइप करना है। यह बड़े अटैचमेंट वाले ईमेल को फिल्टर करता है। रिजल्ट को रिव्यू करना है और ईमेल को हटाना है, जिनकी आपको अब जरूरत नहीं है। अगर किसी ईमेल में जरूरी फाइल है तो मैसेज डिलीट करने से पहले अटैचमेंट को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करें।

सभी Google ऐप्स में ट्रैश करें खाली
क्लीनअप में Google Drive से फाइल, Gmail से ईमेल और Google Photos से फोटो डिलीट कर दिए हैं तो ये सभी डाटा ट्रैश में चला जाएगा और वहां पर 30 दिनों तक रहेगा। उस स्पेस को खाली करने के लिए हर Google सर्विस में ट्रैश को मैनुअल तौर पर खाली करना होगा।

  • Google Drive में सबसे पहले साइडबार खोलना है, फिर ट्रैश का चयन करना है और एम्प्टी ट्रैश पर क्लिक करना है।
  • Gmail में ट्रैश फोल्डर में जाना है और एम्प्टी ट्रैश का चयन करना है।
  • Google Photos में अपनी लाइब्रेरी खोलनी है, फिर ट्रैश टैब पर जाना है और साफ करने के लिए एम्प्टी ट्रैश पर क्लिक करना है।
  • यहां से डाटा डिलीट करने के बाद आपकी स्टोरेज में खाली हुआ स्पेस नजर आएगा।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. इंश्योरेंस से जुड़े स्कैम को रोकने के लिए TRAI ने लागू किया नया रूल
  2. Poco M8 सीरीज में हो सकती है नए डिजाइन वाली कैमरा यूनिट 
  3. कॉल मिस हुई? Truecaller का नया Voicemail फीचर करेगा काम आसान
  4. Hollywood में बड़ा उलटफेर, 50 साल बाद टूटेगी परंपरा! Oscars अब TV पर नहीं बल्कि...
  5. Apple के फोल्डेबल iPhone का हो सकता है iPad Mini जैसा डिजाइन
  6. BoAt की नई Valour Ring 1 स्मार्ट अंगूठी ट्रैक करेगी फिटनेस और हेल्थ, फुल चार्ज में चलेगी 15 दिन! जानें कीमत
  7. OnePlus 15s जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
  8. Xiaomi का नया 10000mAh Power Bank फोन के साथ लैपटॉप को भी करता है चार्ज, इस कीमत में हुआ लॉन्च
  9. Infinix ने 8 मेगापिक्सल कैमरा, 8000mAh बैटरी के साथ Xpad Edge टैबलेट किया लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. CES 2026: Samsung पेश करेगी नए AI पावर्ड स्मार्ट होम अप्लायंसेज, इवेंट से पहले दिखाई झलक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »