Google अपने प्रोडक्ट जैसे कि Google Drive के साथ फ्री में 15GB स्टोरेज प्रदान करता है।
Photo Credit: Unsplash/Firmbee.com
Google स्टोरेज Drive, Gmail और Google Photos के बीच शेयर होती है।
Google अपने प्रोडक्ट जैसे कि Google Drive के साथ फ्री में 15GB स्टोरेज प्रदान करता है। हालांकि, जो भी यूजर्स स्कूल, कॉलेज या ऑफिस का थोड़ा भी काम करते हैं तो यह जल्द ही भर जाती है। अगर आप अतिरिक्त स्टोरेज खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको कुछ बदलाव करने चाहिए। आप कुछ आसान क्लीनअप स्टेप्स के जरिए स्टोरेज को वापिस पा सकते हैं और इसमें आपको जरूरी और बड़ी फाइल्स को डिलीट करने की भी जरूरत नहीं है। Drive का 15GB फ्री स्टोरेज Gmail और Google Photos के बीच भी शेयर होता है। ऐसे में सिर्फ ड्राइव से डाटा डिलीट करके ही आपको स्टोरेज नहीं मिलेगी आप अन्य प्रोडक्ट से भी डाटा डिलीट कर सकते हैं।
कहां हो रहा है सबसे ज्यादा स्टोरेज का उपयोग
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि कहां पर सबसे ज्यादा और कौन सी चीज सबसे ज्यादा स्टोरेज का उपयोग कर रही है तो आपको Google One स्टोरेज पेज पर जाना चाहिए। यहां पर आपको सभी सर्विस जैसे कि Drive, Gmail और Photos में इस्तेमाल हो रही स्टोरेज की जानकारी मिलेगी। जब आपको पता चल जाएगा है कि आपका अधिकतर डाटा कहां पर मौजूद है तो आप सबसे ज्यादा जरूरी जगह पर क्लीनअप करने पर ध्यान दे पाएंगे।
Google Drive से बड़ी फाइलें हटाएं
Google Drive अक्सर उन बड़ी फाइल से भर जाती है जिनकी अब आपको जरूरत नहीं है तो डुप्लिकेट आइटम, पुराने बैकअप और जिप किए गए फोल्डर को आसानी से खोज कर डिलीट कर सकते हैं।
इसी प्रकार "ऑर्फन फाइल" भी होती हैं, जिन्हें आपने किसी और के शेयर्ड फोल्डर में जोड़ा था जो कि अब डिलीट कर दिया गया है। हालांकि, ये फाइल अब आपकी मेन ड्राइव लिस्ट में नजर नहीं आती हैं, लेकिन ये स्पेस घेरती हैं। इसलिए आपको स्टोरेज स्पेस वापस पाने के लिए ऑर्फन फाइल को खोजकर हटाना चाहिए।
Google Photos से स्पेस करें मैनेज
Google Photos में सबसे पहले आपको फोटो और वीडियो का बैकअप ओरिजिनल क्वालिटी में लेने के बजाय स्टोरेज सेवर पर स्विच करना चाहिए। यह मोड आपके मीडिया को थोड़ा कंप्रेस करता है, जिससे फाइल का साइज कम हो जाता है और विजुअल क्वालिटी पर कम से कम असर पड़ता है।
Gmail में हटाएं बड़े अटैचमेंट
अगर Gmail आपके Google स्टोरेज का ज्यादा हिस्सा ले रहा है तो कई पुराने अटैचमेंट के वजह से स्टोरेज भर जाती है। इनसे स्टोरेज स्पेस खाली हो सकता है, जिससे Google Drive और Google Photos के लिए ज्यादा जगह बच जाती है।
Gmail में ईमेल ऐसे करें सर्च
सबसे पहले Gmail खोलना है और सर्च बार में has:attachment larger:10MB टाइप करना है। यह बड़े अटैचमेंट वाले ईमेल को फिल्टर करता है। रिजल्ट को रिव्यू करना है और ईमेल को हटाना है, जिनकी आपको अब जरूरत नहीं है। अगर किसी ईमेल में जरूरी फाइल है तो मैसेज डिलीट करने से पहले अटैचमेंट को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड करें।
सभी Google ऐप्स में ट्रैश करें खाली
क्लीनअप में Google Drive से फाइल, Gmail से ईमेल और Google Photos से फोटो डिलीट कर दिए हैं तो ये सभी डाटा ट्रैश में चला जाएगा और वहां पर 30 दिनों तक रहेगा। उस स्पेस को खाली करने के लिए हर Google सर्विस में ट्रैश को मैनुअल तौर पर खाली करना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन