फोन की स्लो परफॉर्मेंस आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
Photo Credit: iStock/AntonioGuillem
फोन की स्लो परफॉर्मेंस आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है।
स्मार्टफोन वक्त के साथ इस्तेमाल में रहते हुए स्लो हो जाते हैं। इसका कारण होता है कि फोन के सॉफ्टवेयर में कई अवांछित फाइलें जमा होती रहती हैं। धीरे-धीरे अवांछित फाइलें फोन को स्लो कर देती हैं। कई और कारणों से भी आपका फोन स्लो हो सकता है। एक स्लो फोन आपके काम करने की गति को रोक सकता है। फोन की स्लो परफॉर्मेंस आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है। इसलिए हम यहां पर आपको फोन स्लो हो जाने पर उसे फिर से फास्ट बनाने की आसान तकनीक बता रहे हैं। नीचे बताए गए कुछ आसान स्टेप्स की मदद से आप फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
री-स्टार्ट करें- स्लो स्मार्टफोन की स्पीड बढ़ाने के लिए उसे एक रिफ्रेश दें। यानी फोन को बंद करके फिर से चालू करें जिसे री-स्टार्ट भी कहते हैं। डिवाइस को री-स्टार्ट करना इसकी अस्थायी व फालतू फाइलों को क्लीन करता है जिससे डिवाइस फिर से तेज स्पीड में काम करने लगता है।
बिना उपयोग वाले ऐप्स बंद करें- जिन ऐप्स को आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं उन्हें बंद कर दें। ऐसे ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और फोन की प्रोसेसिंग पावर की खपत बेवजह करते रहते हैं जिससे फोन स्लो काम करता है।
स्टोरेज स्पेस फ्री करें- फोन की स्पीड बढ़ाने के लिए आपको स्टोरेज स्पेस जितना हो सके फ्री रखना होगा। इसके लिए आप पुराने फोटो, वीडियो और फाइल्स डिलीट कर सकते हैं। या फिर इन्हें डिलीट नहीं करना चाहते तो क्लाउड स्टोरेज में सेव कर सकते हैं। उन ऐप्स को भी डिलीट कर दें जिन्हें आप कभी इस्तेमाल नहीं करते हैं।
Cache क्लियर करें- समय के साथ इस्तेमाल करते-करते फोन में कैशे डेटा इकट्ठा हो जाता है। यह स्पेस को भरता रहता है जिससे फोन की परफॉर्मेंस स्लो होती है। समय-समय पर ऐप्स के कैशे डेटा को क्लीन करते रहें।
बिना इस्तेमाल वाली ऐप्स हटा दें- फोन में अगर ऐसे ऐप्स हैं जो इस्तेमाल में नहीं हैं, उन्हें हटा दें। ऐसे ऐप्स फोन का स्पेस घेरते हैं और इसे स्लो बनाते हैं।
OS अपडेट्स चेक करें- ऑपरेटिंग सिस्टम और फोन के ऐप्स का लेटेस्ट अपडेटेड वर्जन चेक करें। अपडेट होने पर सिस्टम और ऐप्स बेहतर परफॉर्म करते हैं। साथ ही कई तरह के बग-फिक्स भी इनके माध्यम से किए जाते हैं। इसलिए समय-समय पर OS अपडेट लेते रहें।
बैकग्राउंड एक्टिविटी ऐप्स को डिसेबल करें- जिन ऐप्स का बैकग्राउंड में हर समय रन करना जरूरी नहीं होता ऐसे ऐप्स को डिसेबल कर दें।
नेटवर्क सेटिंग री-सेट- अगर आपका फोन सिर्फ ब्राउजिंग करते समय ज्यादा स्लो हो जाता है तो नेटवर्क को री-सेट कर दें।
फैक्ट्री री-सेट- अगर ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से फोन फास्ट नहीं चल रहा है तो आप फैक्ट्री री-सेट के लिए जा सकते हैं। लेकिन इसे करने से पहले डेटा का बैकअप ले लें। क्योंकि फैक्ट्री री-सेट डिवाइस के सभी डेटा को मिटा देता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन