Xiaomi TV Stick 4K (2nd Gen) दिखने में सिंपल है और काफी स्लिम है। इसका माप 107.4 × 30 × 14mm और वजन 44 ग्राम है।
Photo Credit: Xiaomi
Xiaomi TV Stick 4K (2nd Gen) Dolby Vision, HDR10+, AV1, H.265 जैसे टॉप वीडियो फॉर्मेट्स को सपोर्ट करता है
Xiaomi ने अपना नया Xiaomi TV Stick 4K (2nd Gen) ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है, जिसमें कंपनी ने डिजाइन, पावर और ऑडियो-विजुअल परफॉर्मेंस में कई बड़े अपग्रेड किए हैं। काले रंग और महज 44 ग्राम वजन के इस पोर्टेबल डिवाइस में 4K अल्ट्रा एचडी आउटपुट, Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट के साथ सिनेमा जैसा विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है। ऑडियो भी पहले से ज्यादा बेहतर है, जिसमें Dolby Atmos और DTS:X सपोर्ट शामिल है। Xiaomi का दावा है कि इस नए जनरेशन प्रोसेसर के साथ CPU और GPU की परफॉर्मेंस पहले से काफी तेज हो गई है और स्टिक Google TV प्लेटफॉर्म पर चलती है, जिससे ऑल-इन-वन स्मार्ट इंटरफेस, वॉयस असिस्टेंट, कास्टिंग और फ्री लाइव टीवी (Xiaomi TV+) जीसी सर्विस बिना सब्स्क्रिप्शन मिलती हैं।
Xiaomi की ग्लोबल वेबसाइट लिस्टिंग में कीमत की जानकारी मौजूद नहीं है। वहीं, अभी तक कंपनी ने भारत में इसके लॉन्च को लेकर भी चुप्पी रखी है। AliExpress जैसी साइट्स पर यह Xiaomi TV Stick 4K (2nd Gen) फिलहाल GBP 34.41 (करीब 4,000 रुपये) के आसपास की कीमत में बेची जा रही है।
डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Xiaomi TV Stick 4K (2nd Gen) दिखने में सिंपल है और काफी स्लिम है। इसका माप 107.4 × 30 × 14mm और वजन 44 ग्राम है। इसके बॉक्स में Xiaomi TV Stick के साथ 360 डिग्री ब्लूटूथ वॉयस रिमोट, HDMI एक्सटेंडर, USB केबल, पावर एडॉप्टर और यूजर मैन्युअल मिलता है।
Xiaomi TV Stick 4K (2nd Gen) अब 4K आउटपुट के साथ Dolby Vision, HDR10+, AV1, H.265 जैसे टॉप वीडियो फॉर्मेट्स को सपोर्ट करता है। पिछली जनरेशन में HDR10+ नहीं था। इसमें Dolby Atmos और DTS:X पैनोरामिक ऑडियो, वर्चुअल हाइट चैनल डिकोडिंग जैसी टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है।
हार्डवेयर की बात करें, तो इसमें 6nm क्वाड-कोर Cortex-A55 CPU और ARM G310 V2 GPU शामिल है, जिसमें 80% CPU और 150% GPU बूस्ट का दावा किया गया है। डिवाइस में 2GB RAM, 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। ऑपरेटिंग सिस्टम Google TV है, जिससे इंटरफेस। डिवाइस में Wi-Fi 6 (2.4/5GHz), Bluetooth 5.2, HDMI और Micro USB पोर्ट दिया गया है, जिससे मॉडर्न टीवी और ऑडियो एक्सेसरीज के साथ कंपैटिबिलिटी मिलती है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत 4K Ultra HD आउटपुट, Dolby Vision और HDR10+ सपोर्ट है। ऑडियो के लिए भी इसमें Dolby Atmos और DTS:X जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं।
हां, यह डिवाइस Google TV पर चलता है, जिससे यूजर्स को स्मार्ट इंटरफेस, Google Assistant, Chromecast और प्री-इंस्टॉल ऐप्स मिलते हैं।
ग्लोबल मार्केट में इसकी ऑफिशियल कीमत का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन AliExpress जैसे प्लेटफॉर्म्स पर फिलहाल GBP 34.41 (लगभग 4,000 रुपये) में लिस्ट है।
Xiaomi TV Stick 4K (2nd Gen) की भारत में अभी आधिकारिक लॉन्च डेट कंफर्म नहीं है।
Xiaomi TV Stick 4K (2nd Gen) में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, HDMI और Micro USB पोर्ट मिलता है।
Xiaomi TV Stick 4K (2nd Gen) के बॉक्स में डिवाइस के साथ 360° ब्लूटूथ वॉयस रिमोट, HDMI एक्सटेंडर, USB केबल, पावर अडेप्टर और यूजर मैन्युअल शामिल हैं।
हां, इसमें Xiaomi TV+ फीचर है, जो बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री लाइव टीवी चैनल्स और कंटेंट स्ट्रीमिंग का ऑप्शन देता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन