इस साल की शुरुआत में Xiaomi TV ES Pro को चीन में 86 इंच डिस्प्ले साइज के साथ लॉन्च कर दिया गया था। अब कंपनी ने नया टीवी कई स्क्रीन साइज में पेश किया है, जिसमें 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच मॉडल शामिल है। आइए शाओमी के नए स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
इस स्मार्ट टीवी के में डिस्प्ले पैनल कई साइज में हैं, लेकिन प्रत्येक टीवी ES प्रो सीरीज मॉडल के स्पेसिफिकेशंस एक जैसे हैं। स्मार्ट टीवी का पैनल 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ-साथ 120Hz MEMC सपोर्ट प्रदान करता है। इसके अलावा नया टीवी मल्टी पार्टीशन बैकलाइट प्रदान करता है, इसमें 700 निट्स पीक ब्राइटनेस, एचडीआर सपोर्ट, एचडीएमआई 2.1, वीआरआर, एएएलएम और एएमडी फ्रीसिंक सर्टिफिकेशन है। प्रोसेसर की बात करें तो नए टीवी ईएस प्रो मॉडल में 3GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे क्वाड कोर A73 प्रोसेसर से लैस किया गया है।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, पैनल 4096 डिमिंग जोन के सपोर्ट के साथ 100 लेवल की विभाजित बैकलाइट का इस्तेमाल करता है। डिस्प्ले में 4K रेजॉल्यूशन है, आउटपुट 1 बिलियन कलर्स है, इसमें 94 प्रतिशत DCI P3 कलर गेमुट है और कुछ मॉडल 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस भी प्रदान कर सकते हैं। ऑडियो के लिए नया Xiaomi TV ES Pro दो 12.5W स्पीकर से लैस है। हालांकि इस साल के शुरू में लॉन्च किए गए 86 इंच के बड़े टीवी में 30W स्पीकर और डॉल्बी विजन का सपोर्ट किया गया था।
Xiaomi TV ES Pro की उपलब्धता और कीमत
Xiaomi TV ES Pro के 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच मॉडल फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। कीमत की बात की जाए तो Xiaomi TV ES Pro के 55 इंच मॉडल की कीमत 3,299 युआन यानी कि लगभग 38,992 रुपये है, जबकि 65 इंच की कीमत 4,299 युआन यानी कि लगभग 50,804 रुपये है और 75 इंच मॉडल की कीमत 6,999 युआन यानी कि लगभग 82,712 रुपये है।
Xiaomi TV ES Pro 65-inchXiaomi TV ES Pro 55-inchXiaomi TV ES Pro 75-inch
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।