Xiaomi ने आज भारतीय बाजार में Redmi 12 सीरीज स्मार्टफोन के साथ X-सीरीज के नए स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिए हैं। शाओमी के नए Smart TV X-सीरीज 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच डिस्प्ले ऑप्शन में उपलब्ध हैं। यहां हम आपको Xiaomi X सीरीज के नए स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Xiaomi Smart TV X-सीरीज की कीमत
कीमत की बात की जाए तो
Xiaomi Smart TV X-सीरीज 43 इंच मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं 50 इंच मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है। 55 इंच मॉडल को 37,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके अलावा 65 इंच मॉडल 58,999 रुपये में उपलब्ध है। उपलब्धता के मामले में शाओमी के नए स्मार्ट टीवी ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Mi.com और शाओमी रिटेल पर 4 अगस्त से उपलब्ध होंगे। बैंक ऑफर के तहत ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 3,000 रुपये तक डिस्काउंट मिल सकता है।
Xiaomi Smart TV X-सीरीज के स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi
Smart TV X-सीरीज में 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिनका रेजोल्यूशन 3840x2160 पिक्सल है। ये सभी डीवी डॉल्बी विजन का सपोर्ट करते हैं। Xiaomi TV स्क्रीन पर कंटेंट के कंट्रास्ट और ब्राइटनेस को ट्यून करने के लिए एक विविड पिक्चर इंजन का इस्तेमाल करता है। प्रोसेसर की बात करें तो शाओमी स्मार्ट टीवी क्वाड कोर चिपसेट के साथ आते हैं और Google TV OS पर काम करते हैं। साउंड सिस्टम के लिए ये टीवी 30W आउटपुट प्रदान करते हैं, जिसके साथ डॉल्बी और डीटीएस का सपोर्ट भी मिलता है। शाओमी स्मार्ट टीवी कनेक्टिविटी के मामले में ड्यूल बैंड वाई-पाई, दो यूएसबी पोर्ट और 3 एचडीएमआई पोर्ट से लैस है।
PatchWall+ इंटीग्रेशन है विशेषता
PatchWall+ इंटीग्रेशन यूजर्स के लिए मनोरंजन के बेहतर विकल्प प्रदान करता है। पैचवॉल+ के जरिए 200 से ज्यादा फ्री लाइव चैनल उपलब्ध हैं, जो यूजर्स को एंटरनेटमेंट कंटेंट प्रदान करते हैं। इसके अलावा पैचवॉल+ की कई कैटेगरी और आसान यूआई एक बेहतर ब्राउजिंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। पैचवॉल+ एक्सपीरियंस सभी Xiaomi टीवी पर फ्री उपलब्ध होगा।