भारत के स्मार्ट टीवी मार्केट में शाओमी (Xiaomi) का दबदबा बना हुआ है। कंपनी हर साल अपनी लाइनअप को रिफ्रेश करती है और हर इंच साइज में कुछ ना कुछ लेकर आती है। अब कंपनी ने
Xiaomi Smart TV A Series 2024 Edition का ऐलान किया है। यह पिछले साल आए स्मार्ट टीवी का रिफ्रेश्ड वर्जन हो सकता है। नए शाओमी टीवी 32 इंच, 40 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज में आते हैं। शुरुआती कीमत सिर्फ 12999 रुपये है। नए शाओमी स्मार्ट टीवी को एमेजॉन और शाओमी इंडिया की वेबसाइट से लिया जा सकेगा।
Xiaomi Smart TV A Series 2024 Price
Xiaomi Smart TV A Series 2024 की शुरुआती
कीमत 12,999 रुपये है। यह 32 इंच मॉडल के दाम हैं। 40 इंच वाला मॉडल 22999 रुपये का है, जबकि 43 इंच Xiaomi टीवी के
दाम 24999 रुपये रखे गए हैं। इन्हें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और एमेजॉन इंडिया से लिया जा सकेगा।
Xiaomi Smart TV A Series 2024 features, Specs
Xiaomi Smart TV A सीरीज को पिछले साल के मुकाबले कुछ बदलावों के साथ लाया गया है। कंपनी ने 40 और 43 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल्स में quad core Cortex A55 प्रोसेसर लगाया है, जबकि 32 इंच मॉडल में Cortex A35 मॉडल है।
नए शाओमी टीवी में Xiaomi TV+ की सुविधा है, जिससे यूजर्स 150 से ज्यादा लाइव चैनल्स को एक्सेस कर पाएंगे। 32 इंच मॉडल में 1366 x 768 पिक्सल्स के साथ एचडी रेजॉलूशन है, जबकि बाकी दोनों मॉडल FHD रेजॉलूशन ऑफर करते हैं।
TV A सीरीज के सभी शाओमी टीवी 60Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करते हैं। 32 इंच मॉडल में 1 जीबी रैम और बाकी दोनों मॉडलों में डेढ़ जीबी रैम दी गई है। स्टोरेज 8 जीबी है, जिससे यूजर्स के लिए अपने पसंदीदा ऐप्स को इंस्टॉल करना आसान हो जाता है।
नए शाओमी टीवी Patchwall+ के साथ आते हैं और Google TV (Android TV 11) पर चलते हैं। इनमें 20W का साउंड आउटपुर है, जो डॉल्बी ऑडियो और DTS:X सपोर्ट ऑफर करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के रूप में ब्लूटूथ 5.0 की सुविधा है। 2 HDMI पोर्ट, WiFi, USB 2.0 और ईथरनेट पोर्ट दिया गया है।