Xiaomi ने लॉन्च किया 75 इंच का 4K डिस्प्ले TV, जानें कीमत

Mi TV Q1 75-inch की कीमत EUR 1,299 (लगभग 1,14,300 रुपये) है। Xiaomi का कहना है कि सीमित टीवी मॉडल शुरुआती रूप में सेल के पहले दिन EUR 999 (लगभग 87,900 रुपये) में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

Xiaomi ने लॉन्च किया 75 इंच का 4K डिस्प्ले TV, जानें कीमत
ख़ास बातें
  • Mi TV Q1 75-inch की सेल मार्च में शुरू होगी
  • मी टीवी क्यू1 75 इंच में 30 वॉट स्टीरियो स्पीकर सिस्टम दिया गया है
  • टीवी 105 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक MT9611 प्रोसेसर से लैस है
विज्ञापन
Mi 11 फ्लैगशिप के साथ Xiaomi ने सोमवार को Mi TV Q1 75-inch को भी लॉन्च कर दिया है। यह टेलीविज़न मॉडल क्यूएलईडी 4के डिस्प्ले व एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर से लैस है। यह टीवी बेहतर विजिबिल्टी के लिए 178 डिग्री व्यूविंग एंगल के साथ आता है और इसमें 700,000 से भी ज्यादा मूवी व शो और गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से 5,000 से भी ज्यादा ऐप्स का एक्सेस शामिल है। इस टीवी के साथ स्मार्ट रिमोट आता है, जिसमें Netflix और Amazon Prime Video को समर्पित बटन दिया गया है। इसके अलावा इसमें Google Assistant और Amazon Alexa जैसे वॉयस असिस्टेंस के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी मौजूद है।
 

Mi TV Q1 75-inch price, sale

नया Mi TV Q1 75-inch की कीमत EUR 1,299 (लगभग 1,14,300 रुपये) है। यह नया टीवी मार्च 2021 से उपलब्ध होगा और इसकी फर्स्ट सेल चुनिंदा क्षेत्रों में ही शुरू होगी। Xiaomi का कहना है कि सीमित टीवी मॉडल शुरुआत रूप में सेल के पहले दिन EUR 999 (लगभग 87,900 रुपये) में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।  
 

Mi TV Q1 75-inch features

फीचर्स की बात करें, तो मी टीवी क्यू1 में 75 इंच की क्यूएलईडी 4के यूएचडी (3,840x2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी दी जाएगी। यह टीवी 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, रेज़र-थिन बेजल्स, 100 प्रतिशत एनटीएससी रेंज के साथ 1.07 बिलियन कलर्स वेरिएशन, 1,024 अलग कलर शेड्स और 10,000: 1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो के साथ आएगा। टीवी में 192 ज़ोन का फुल ऐरे डायनामिक लोकल डिमिंग, डॉल्बी विजन और एचडीआर 10+ सपोर्ट लैस है। वाइड एरिया में बेहतर व्यूविंग क्षमता के लिए डिस्प्ले में 178 डिग्री व्यूविंग एंगल दिया गया है।  

मी टीवी क्यू1 75 इंच में 30 वॉट स्टीरियो स्पीकर सिस्टम दिया गया है, जिसमें छह स्पीकर्स मौजूद हैं। इसमें दो ट्विटर्स और चार वूफर्स हैं। इसमें डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी सपोर्ट शामिल है। इसके अलावा टीवी 105 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक MT9611 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 2 जीबी रैम और 3 जीबी स्टोरेज मौजूद है। यह एंड्रॉयड 10  सॉफ्टवयर पर काम करता है, जिसमें Netflix, Amazon Prime Video और YouTube ऐप्स शामिल हैं। कनेक्टिविटी विकल्प में एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, दो एचडीएमआई 2.0 पोर्ट्स, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट्स, डुअल बैंड wi-Fi (2.4GHz and 5GHz), ब्लूटूथ वी5, 3.5mm ऑडियो जैक, LAN/ Ethernet आदि शामिल है। इसमें गेमर्स व स्टीमर्स के लिए ऑटो लो लैटेंसी मोड दिया गया है।

जैसे कि हमने बताया मी टीवी क्यू1 75 में वॉयस कमांड के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिया गया है। इसके अलावा इसमें क्रोमकास्ट भी मौजूद है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले75.00 इंच
स्क्रीन टाइपQLED
रिज़ॉल्यूशनUltra-HD
ओएसAndroid
स्मार्ट टीवीहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. BSNL को 4G में देरी से हो रहा रेवेन्यू का नुकसान, सरकार ने दी जानकारी
  2. भारत में 5G यूजर्स की संख्या 25 करोड़ के पार! 2 लाख से ज्यादा गांवों में पहुंचा ब्रॉडबैंड
  3. Samsung का मजबूत फोन Galaxy XCover 7 Pro 6GB रैम, Snapdragon चिप से होगा लैस! फीचर्स का खुलासा
  4. Xgimi लाई 70 इंच की पोर्टेबल स्क्रीन, आउटडोर में देगी सिनेमा जैसा मजा! जानें कीमत
  5. Xiaomi Mijia Gas Water Heater S10 लॉन्च हुआ 16 लीटर कैपिसिटी, Bluetooth 4.2 के साथ, जानें कीमत
  6. Vivo V50e होगा मिडरेंज का धांसू कैमरा फोन! लॉन्च से पहले फीचर्स फिर लीक
  7. 30 हजार साल पुराने, गिद्ध के पंख ज्वालामुखी की राख में मिले! वैज्ञानिकों के लिए बने रहस्य
  8. 7000mAh की धांसू बैटरी जैसे फीचर्स के साथ Oppo K13, K13 Pro फोन जल्द होंगे लॉन्च!
  9. IPL Match Today Live Streaming: DC vs SRH, और RR vs CSK मैच आज कब, कहां, कैसे देखें फ्री, जानें सबकुछ
  10. मात्र 8 लाख में आने वाली ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार 4 साल में करेगी 9 लाख की बचत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »