Mi 11 फ्लैगशिप के साथ Xiaomi ने सोमवार को Mi TV Q1 75-inch को भी लॉन्च कर दिया है। यह टेलीविज़न मॉडल क्यूएलईडी 4के डिस्प्ले व एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर से लैस है। यह टीवी बेहतर विजिबिल्टी के लिए 178 डिग्री व्यूविंग एंगल के साथ आता है और इसमें 700,000 से भी ज्यादा मूवी व शो और गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से 5,000 से भी ज्यादा ऐप्स का एक्सेस शामिल है। इस टीवी के साथ स्मार्ट रिमोट आता है, जिसमें Netflix और Amazon Prime Video को समर्पित बटन दिया गया है। इसके अलावा इसमें Google Assistant और Amazon Alexa जैसे वॉयस असिस्टेंस के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी मौजूद है।
Mi TV Q1 75-inch price, sale
नया
Mi TV Q1 75-inch की
कीमत EUR 1,299 (लगभग 1,14,300 रुपये) है। यह नया टीवी मार्च 2021 से उपलब्ध होगा और इसकी फर्स्ट सेल चुनिंदा क्षेत्रों में ही शुरू होगी। Xiaomi का कहना है कि सीमित टीवी मॉडल शुरुआत रूप में सेल के पहले दिन EUR 999 (लगभग 87,900 रुपये) में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।
Mi TV Q1 75-inch features
फीचर्स की बात करें, तो मी टीवी क्यू1 में 75 इंच की क्यूएलईडी 4के यूएचडी (3,840x2,160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी दी जाएगी। यह टीवी 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, रेज़र-थिन बेजल्स, 100 प्रतिशत एनटीएससी रेंज के साथ 1.07 बिलियन कलर्स वेरिएशन, 1,024 अलग कलर शेड्स और 10,000: 1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो के साथ आएगा। टीवी में 192 ज़ोन का फुल ऐरे डायनामिक लोकल डिमिंग, डॉल्बी विजन और एचडीआर 10+ सपोर्ट लैस है। वाइड एरिया में बेहतर व्यूविंग क्षमता के लिए डिस्प्ले में 178 डिग्री व्यूविंग एंगल दिया गया है।
मी टीवी क्यू1 75 इंच में 30 वॉट स्टीरियो स्पीकर सिस्टम दिया गया है, जिसमें छह स्पीकर्स मौजूद हैं। इसमें दो ट्विटर्स और चार वूफर्स हैं। इसमें डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी सपोर्ट शामिल है। इसके अलावा टीवी 105 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक MT9611 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 2 जीबी रैम और 3 जीबी स्टोरेज मौजूद है। यह एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवयर पर काम करता है, जिसमें Netflix, Amazon Prime Video और YouTube ऐप्स शामिल हैं। कनेक्टिविटी विकल्प में एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, दो एचडीएमआई 2.0 पोर्ट्स, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट्स, डुअल बैंड wi-Fi (2.4GHz and 5GHz), ब्लूटूथ वी5, 3.5mm ऑडियो जैक, LAN/ Ethernet आदि शामिल है। इसमें गेमर्स व स्टीमर्स के लिए ऑटो लो लैटेंसी मोड दिया गया है।
जैसे कि हमने बताया मी टीवी क्यू1 75 में वॉयस कमांड के लिए बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिया गया है। इसके अलावा इसमें क्रोमकास्ट भी मौजूद है।