शाओमी ने बुधवार को दो नए स्मार्ट टेलीविज़न भारत में लॉन्च किए। इससे पहले शाओमी ने फरवरी महीने में ही भारतीय मार्केट में अपने पहले स्मार्ट टेलीविज़न 55 इंच मी टीवी 4 को लॉन्च किया था। नए लॉन्च के साथ Xiaomi अपने ग्राहकों को स्मार्ट टीवी के और विकल्प दे रही है। अब शाओमी के प्रशंसकों के पास सस्ते और छोटे मॉडल में से चुनने का विकल्प होगा। इस चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी ने 43 इंच मी टीवी 4ए के साथ 32 इंच वाले मी टीवी 4ए को लॉन्च किया। दोनों ही मॉडल स्मार्ट टीवी हैं और शाओमी के पैचवॉल यूआई के साथ आते हैं।
Xiaomi Mi TV 4A 43 इंच, Mi TV 4A 32 इंच की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
Xiaomi ने ऐलान किया कि Mi TV 4A के 32 इंच और 43 इंच मॉडल की कीमत क्रमशः 13,999 रुपये और 22,999 रुपये होगी। जियोफाई 4जी हॉटस्पॉट डिवाइस के साथ 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। नए शाओमी स्मार्ट टेलीविज़न की बिक्री 13 मार्च से शुरू होगी। दोनों ही टेलीविज़न सेट हर हफ्ते दो बार सेल के लिए उपलब्ध होंगे- मंगलवार और शुक्रवार। ये टेलीविज़न सेट मी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट और मी होम स्टोर में उपलब्ध होंगे।
Xiaomi 43-Inch Mi TV 4A के स्पेसिफिकेशन
शाओमी मी टीवी 4ए सीरीज़ को चीन में बीते साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। लेकिन भारत में पेश किया गए मॉडल के स्पेसिफिकेशन थोड़े अलग हैं। 43 इंच में मॉडल में फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। इसमें एमलॉजिक टी962 प्रोसेसर के साथ माली 450 एमपी5 जीपीयू दिया गया है। स्मार्ट टीवी में 1 जीबी रैम है और इसकी स्टोरेज 8 जीबी है।
43 इंच के शाओमी मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए के कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, एक एवी कंपोनेट पोर्ट, एक एस/पीडीआईएफ ऑडियो पोर्ट, एक एंटिना पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक पोर्ट है।
शाओमी ने 43 इंच टेलीविज़न में डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी होने की बात बताई है। ऑडियो को भारत के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। यह 11 बटन वाले मी रीमोट के साथ आता है जिसका इस्तेमाल टेलीविज़न के साथ सेट टॉप बॉक्स को नियंत्रित करना संभव है। ऐसा 299 रुपये के मी आर केबल के जरिए संभव हो पाएगा। यह वॉयस कंट्रोल फीचर से लैस है।
शाओमी 32 इंच मी टीवी 4ए के स्पेसिफिकेशन
शाओमी मी टीवी 4ए का 32 इंच मॉडल एचडी (1366x768 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है जिसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। इसमें एमलॉजिक 962-एसएक्स चिपसेट के साथ माली 450 एमपी3 जीपीयू, 1 जीबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।
32 इंच के शाओमी मी टीवी 4ए के कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, दो एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, एक S/PDIF ऑडियो पोर्ट और एक एंटिना पोर्ट शामिल हैं।
32 इंच के मी टीवी 4ए में दो 5 वॉट के स्पीकर हैं। स्टैंड के साथ टेलीविज़न सेट का डाइमेंशन 733x478x180 मिलीमीटर है और वज़न 3.94 किलोग्राम है। यह इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल के साथ आते हैं और वॉयस इनपुट को सपोर्ट नहीं करता।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
,
Android,
Home Entertainment,
Mi TV,
Mi TV 4A,
Xiaomi,
Xiaomi India,
Xiaomi Mi LED Smart TV 4A,
Xiaomi Mi LED Smart TV 4A 32,
Xiaomi Mi LED Smart TV 4A 43,
Xiaomi Mi TV 4A 32 price in India,
Xiaomi Mi TV 4A 32 specifications,
Xiaomi Mi TV 4A 43 price in India,
Xiaomi Mi TV 4A 43 specifications