भारत में लॉन्च होने के बाद शाओमी के सस्ते स्मार्ट टीवी की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। शाओमी मी टीवी4ए सीरीज़ के स्मार्ट टीवी मंगलवार को फ्लिपकार्ट, मी.कॉम और मी होम स्टोर पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। ये स्मार्ट टीवी 32 इंच और 43 इंच वैरिएंट में बिकेंगे। साथ ही 55 इंच वाला शाओमी मी टीवी 4 भी इन बजट स्मार्ट टीवी के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। आज जो यूज़र इसे खरीदने से चूकते हैं, उनके लिए अगली सेल 16 मार्च को होगी, जिसमें ये स्मार्ट टीवी दोबारा बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे।
शाओमी ने मी टीवी4ए सीरीज़ को भारत में मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए सीरीज़ के नाम से उतारा है। इसी तरह शाओमी मी टीवी 4 सीरीज़ को भारतीय बाज़ार में मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4 नाम दिया गया है। शाओमी का कहना है कि इन टीवी से यूज़र को 5 लाख घंटे का कॉन्टेंट मिलेगा, जिसमें से 80 फीसदी कॉन्टेंट मुफ्त में (हॉटस्टार, वूट, वूट किड्स, सोनी लिव, हंगामा प्ले, ज़ी5, सन एनएक्सटी, एएलटी बालाजी, वियू, टीवीएफ, फ्लिकस्ट्री के ज़रिए) उपलब्ध करवाया जाएगा। कॉन्टेंट का मज़ा 15 भारतीय भाषाओं में उठाया जा सकेगा।
शाओमी मी टीवी 4ए सीरीज़ को चीन में बीते साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। लेकिन भारत में पेश किया गए मॉडल के स्पेसिफिकेशन थोड़े अलग हैं। 43 इंच में मॉडल में फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। इसमें एमलॉजिक टी962 प्रोसेसर के साथ माली 450 एमपी5 जीपीयू दिया गया है। स्मार्ट टीवी में 1 जीबी रैम है और इसकी स्टोरेज 8 जीबी है।
43 इंच के शाओमी मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए के कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, एक एवी कंपोनेट पोर्ट, एक एस/पीडीआईएफ ऑडियो पोर्ट, एक एंटिना पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक पोर्ट है।
शाओमी ने 43 इंच टेलीविज़न में डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी होने की बात बताई है। ऑडियो को भारत के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। यह 11 बटन वाले मी रीमोट के साथ आता है जिसका इस्तेमाल टेलीविज़न के साथ सेट टॉप बॉक्स को नियंत्रित करना संभव है। ऐसा 299 रुपये के मी आर केबल के जरिए संभव हो पाएगा। यह वॉयस कंट्रोल फीचर से लैस है।
शाओमी मी टीवी 4ए (32 इंच)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन