टेलिविजन कैटिगरी में ब्रैंड्स खुद को लगातार एक्स्प्लोर कर रहे हैं। इनमें Vu भी शामिल है। कंपनी ने ‘Vu मास्टरपीस Glo QLED TV' कुछ समय पहले लॉन्च किए थे। अब कंपनी बजट फ्रेंडली ‘Vu GloLED' टीवी लेकर आई है। मंगलवार को ये टीवी लॉन्च किए गए। ग्लो पैनल, ग्लो AI प्रोसेसर और Google TV OS की खूबियों के साथ आने वाले ये स्मार्ट टीवी 33,999 रुपये से शुरू होते हैं। कंपनी का दावा है कि उसका ग्लो पैनल टीवी की ब्राइटनैस को 60 फीसदी तक बढ़ाता है और बिजली की खपत भी कम करता है, लेकिन उससे भी दिलचस्प है इन टीवी में मिलने वाला साउंड। ये टीवी इनबिल्ट DJ सबवूफर के साथ आते हैं और 104 वॉट का साउंड आउटपुट देते हैं, जिसका मतलब है कि यूजर्स को होम थिएटर वाला साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा।
Vu GloLED TV के दाम और उपलब्धता
Vu GloLED TV को 50इंच, 55इंच और 65इंच साइज में लॉन्च किया गया है। फ्लिपकार्ट समेत रिटेल आउटलेट्स पर इनकी बिक्री शुरू हो गई है। जैसा कि हमने आपको बताया शुरुआती कीमत 33,999 रुपये है। यह 50 इंच मॉडल के दाम हैं। 55 इंच मॉडल की कीमत 38,999 रुपये और 65 इंच मॉडल के दाम 57,999 रुपये हैं। कंपनी ने कहा है कि वह 43 इंच मॉडल भी लॉन्च करेगी। इसके लिए दिवाली के आसपास तक इंतजार करना होगा।
Vu GloLED TV के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
ये टीवी तीन स्क्रीन साइज में आते हैं। कंपनी ने कहा है कि Vu GloLED टीवी में 94% NTSC कलर गैमेट है, जो नॉर्मल 4K LED टीवी से कहीं ज्यादा है। Vu GloLED टीवी की बड़ी खूबी इनमें इनबिल्ट किया गया डीजे सबवूफर है, जिसे टीवी के स्लीक फ्रेम में फिट किया गया है। इसके साउंडबार 104वॉट का साउंड आउटपुट देते हैं।
ये टीवी दूर तक सपोर्ट करने वाले माइक्रोफोन से पैक हैं, जिससे वॉयस सर्च करना आसान हो जाता है। टीवी में दिया गया एबिएंट लाइट सेंसर घर की लाइटिंग कंडीशन के हिसाब से सेटिंग्स को अडजस्ट कर लेता है। टीवी में एडवांस्ड क्रिकेट मोड और सिनेमा मोड जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
कंपनी ने बताया है कि उसने मार्च 2022 में जिस ‘Vu मास्टरपीस ग्लो टीवी' को लॉन्च किया था, उसे 9,000 से ज्यादा कस्टमर्स को डिलिवर किया गया है। इसकी एक यूनिट की कीमत करीब 1 लाख रुपये है और यह ऑनलाइन सबसे ज्यादा बिकने वाला QLED टीवी है।