Toshiba ने Z870 MiniLED 4K TV सीरीज की घोषणा कर दी है जो कि गेमर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है। टीवी में 144 Hz रिफ्रेश रेट मिलती है जो कि गेमिंग के लिए बेस्ट है। इसके अलावा टीवी Game Mode Pro जैसे विभिन्न गेमिंग से संबंधित टूल्स प्रदान करता है जो कि जो एएलएम, एएमडी फ्रीसिंक टेक्नोलॉजी और वीआरआर प्रदान करते हैं।
Toshiba Z870 MiniLED 4K Gaming TV की उपलब्धता
Gizmochina के
मुताबिक, उपलब्धता की बात की जाए तो Toshiba Z870 MiniLED 4K
टीवी सीरीज जुलाई में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च होने की संभावना है। कंपनी दुनिया भर के कई मार्केट्स में मॉडल लॉन्च करेगी। फिलहाल कीमत, साइज और लॉन्च तारीखों समेत अन्य जानकारी कंफर्म होना बाकी है।
Toshiba Z870 MiniLED 4K Gaming TV की खासियतें
Toshiba Z870 TV सीरीज की मिनी LED डिस्प्ले कई फायदे प्रदान करती है। ब्राइटर कलर, इंप्रूव्ड लोकल डिमिंग और बेहतर बैकलाइटिंग व्यूइंग एक्सपीरियंस को ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। प्रोसेसर की बात की जाए तो टीवी में REGZA प्रोसेसर दिया गया है, जिसके चलते ऑप्टिमाइज्ड कलर्स और कंट्रास्ट मिलता है।
Toshiba पहले से ही चीन में Toshiba Z870 टीवी प्रदान करती है, जिसमें 100 इंच की डिस्प्ले है। यह टीवी बीते साल के आखिर में लॉन्च किया गया था। इस मॉडल में 256 लोकल डिमिंग जोन, 1,400 निट्स तक ब्राइटनेस और 4K रेजोल्यूशन है। टीवी DCI-P3 कलर गेमुट के 97% को कवर करता है। यह REGZA इंजन पर काम करता है।
यह टीवी डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा टीवी में बिल्ट-इन 2.1 चैनल साउंड सिस्टम दिया गया है। यूजर्स एक्सटरनल स्पीकर्स को ऑडियो आउट और SPDIF पोर्ट के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, एचडीएमआई 2.0 पोर्ट और यूएसबी 2.0 दिया गया है। Toshiba Z870 100 इंच डिस्प्ले टीवी की चीन में कीमत
34,999 युआन (लगभग 4,17,938 रुपये) है।