THOMSON New Smart TV : थॉमसन ने भारत में नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। ये 32 और 75 इंच स्क्रीन साइज में आते हैं। 75 इंच टीवी QLED TV है। यह स्लिम डिजाइन और 4K डिस्प्ले की खूबियों से पैक है। इस टीवी में डॉल्बी विजन एचडीआर 10 प्लस, डॉल्बी एटमॉस की सुविधा भी है। दूसरी ओर, 32 इंच का टीवी एचडी रेजॉलूशन ऑफर करता है और उन लोगों के लिए बेहतर हो सकता है, जिन्हें कम दाम में स्मार्ट टीवी की तलाश है। थॉमसन के नए टीवी अपकमिंग फ्लिपकार्ट सेल में लिए जा सकेंगे।
THOMSON 75 inch, 32 inch QLED TV Price
THOMSON 75 इंच QLED TV की
कीमत 79,999 रुपये है। 32 इंच टीवी के दाम 11,499 रुपये हैं। इन्हें फ्लिपकार्ट की GOAT सेल में लिया जा सकेगा, जोकि 19 जुलाई से 25 जुलाई तक चलेगी।
THOMSON 75 inch, 32 inch QLED TV Specs
THOMSON 75 इंच स्मार्ट टीवी एक क्यूएलईडी टीवी है। यह 4K रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले ऑफर करता है स्लिम डिजाइन के साथ। स्क्रीन की खूबियों की बात करें तो इस टीवी में डॉल्बी विजन की सुविधा है। एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट है। डॉल्बी एटमॉस फीचर भी है।
इस टीवी में 40वॉट के डॉल्बी ऑडियो स्टीरियो बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं। 2 जीबी रैम है और स्टोरेज 16 जीबी है। 75 इंच का थॉमसन टीवी डुअल बैंड वाई-फाई को सपोर्ट करता है। यह गूगल टीवी के ओएस पर रन करता है, जिससे 10 हजार से ज्यादा ऐप्स और गेम्स को एक्सेस किया जा सकता है।
32 इंच के थॉमसन टीवी में 1366 x 768 पिक्सल रेजॉलूशन वाला एचडी डिस्प्ले है। इसकी ब्राइटनैस 550 निट्स है। यह टीवी भी गूगल एंड्रॉयड पर चलता है। इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। कई सारे ऐप्स जैसे- नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, प्राइम वीडियो को यह सपोर्ट करता है।