The Batman मूवी टोरेंट वेबसाइट्स पर हुई लीक, लेकिन यह गलती मत कीजिएगा

यह विज्ञापनों से भरी हुई है और अजीब तरह से कटी हुई दिखाई देती है।

The Batman मूवी टोरेंट वेबसाइट्स पर हुई लीक, लेकिन यह गलती मत कीजिएगा

‘द बैटमैन’ का पहला लीक वर्जन 3 मार्च की देर रात कई टोरेंट साइटों पर दिखाया गया।

ख़ास बातें
  • फ‍िल्‍म के नाम पर आपके सिस्‍टम पर वायरस पहुंचाया जा सकता है
  • पायरेसी के तौर पर मौजूद ‘द बैटमैन’ की क्‍वॉलिटी काफी खराब है
  • Gadgets 360 अवैध फाइल शेयरिंग का समर्थन नहीं करता है
विज्ञापन
DC कॉमिक्‍स के कैरेक्‍टर ‘बैटमैन' पर बेस्‍ड और रॉबर्ट पैटिनसन के अभिनय वाली फ‍िल्‍म- द बैटमैन (The Batman) सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ही टोरेंट साइट्स और दूसरे नेटवर्क पर लीक हो गई है। यह 802एमबी से लेकर 3.04जीबी तक के फाइल साइज में मौजूद है। इनमें ज्‍यादातर कॉपीज वास्तविक हैं। हालांकि कुछ के जरिए लोगों के कंप्यूटर पर वायरस और मैलवेयर लोड करने की कोशिश की जा सकती है। पायरेसी के तौर पर मौजूद ‘द बैटमैन' की अवैध कॉपीज की क्‍वॉलिटी काफी खराब है। यह विज्ञापनों से भरी हुई है और अजीब तरह से कटी हुई दिखाई देती है। Gadgets 360 अवैध फाइल शेयरिंग का समर्थन नहीं करता है। यह कानून के खिलाफ है और फिल्म निर्माता उनके कंटेंट के लिए भुगतान के पात्र हैं।

‘द बैटमैन' का पहला लीक वर्जन 3 मार्च की देर रात कई टोरेंट साइटों पर दिखाया गया। इसमें ‘CAM' लेबल के साथ यह बताया गया था कि फ‍िल्‍म को सिनेमाघरों में एक वीडियो कैमरा के जरिए फिल्माया गया। फ‍िल्‍म मंगलवार को साउथ कोरिया में, बुधवार को फ्रांस और मैक्सिको में, गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, यूरोप और साउथ-ईस्‍ट एशिया में और शुक्रवार को भारत, अमेरिका समेत बाकी जगहों पर रिलीज हुई है। सार्वजनिक रूप से मौजूद कंटेंट और स्क्रीनशॉट के अनुसार, अवैध रूप से मौजूद ‘द बैटमैन' में काफी कुछ कंटेंट को डिजिटली ऐड किया गया है। 

अच्‍छी बात यह है कि ‘CAM'-रिकॉर्डेड और अवैध तरीके से मौजूद ‘द बैटमैन' की क्‍वॉलिटी बेहद खराब और बिलकुल भी देखने लायक नहीं है। जो जानकारी ऑनलाइन दी गई है, उसके हिसाब से Gadgets 360 यह बता सकता है कि पायरेसी के रूप मौजूद फ‍िल्‍म में हावभाव को भी समझना मुश्किल है। कम रोशनी की वजह से कुछ भी देखना नामुमकिन लगता है। 

CAM रिकॉर्डिंग में शार्पनेस, डिटेल, कंट्रास्ट, क्रॉपिंग, एंगल यहां तक की कलर्स से जुड़े इशू भी नजर आते हैं। Gadgets 360 इन वीडियोज की ऑडियो क्‍वॉलिटी को वेरिफाई नहीं कर सकता है। हालांकि यूजर्स के कमेंट बताते हैं कि ‘CAM' रिकॉर्डिंग में काफी समस्‍याएं हैं और सुनन में कठिनाई होती है। बैटमैन फुल मूवी लीक जैसे फैक्‍ट यह साबित करते हैं कि यूजर्स को यह फ‍िल्‍म सिनेमाघरों में देखनी चाहिए।  

भारत और अमेरिका समेत दुनियाभर के देशों में ‘The Batman' 4 मार्च को रिलीज हो गई है। भारत में यह फ‍िल्‍म इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में उपलब्‍ध है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  2. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  3. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  4. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  5. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  6. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  7. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  8. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  9. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  10. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »