FFalcon ने TCL FFalcon Thunderbird Crane 7 TV 2024 मॉडल लॉन्च किए हैं जो कि तीन डिस्प्ले साइज 65, 75 और 85 इंच में उपलब्ध हैं। इन टीवी में डायरेक्ट बैकलाइटिंग के साथ मिनी-एलईडी स्क्रीन हैं, जो हाई ब्राइटनेस लेवल और एक्सीलेंट कंट्रास्ट रेशियो प्रदान करते हैं। 85 इंच मॉडल में 1,536 बैकलाइट जोन हैं और यह 2,400 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान कर सकता है। आइए TCL FFalcon Thunderbird Crane 7 TV 2024 के बारे में विस्तार से जाननते हैं।
TCL FFalcon Thunderbird Crane 7 TV 2024 की कीमत
TCL FFalcon Thunderbird Crane 7 TV 2024 के 65-इंच मॉडल की कीमत 4,999 yuan (लगभग 57,671 रुपये), 75-इंच मॉडल की कीमत 6,499 yuan (लगभग 75,040 रुपये) और 85-इंच मॉडल की कीमत 8,499 yuan (लगभग 98,142 रुपये) है। ये स्मार्ट टीवी बिक्री के लिए चीन में JD.com पर उपलब्ध होंगे।
TCL FFalcon Thunderbird Crane 7 TV 2024 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
TCL FFalcon Thunderbird Crane 7 TV 2024 में 65,75 और 85 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि 4K रेजॉल्यूशन और 144Hz की हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करती हैं, जिसे 240Hz तक बढ़ाया जा सकता है। इन फीचर्स की बदौलत ये स्मार्ट टीवी हाई-क्वालिटी वीडियो प्लेबैक और गेमिंग दोनों के लिए बेस्ट हैं। ये MEMC मोशन कंपंसेशन, डॉल्बी विजन आईक्यू, एचडीआर10+, एचडीआर 10, एचएलजी, वीआरआर (वैरिएबल रिफ्रेश रेट) और एएलएम (ऑटो लो लेटेंसी मोड) जैसे कई फीचर्स का सपोर्ट करते हैं, जिससे विजन और गेमिंग एक्सपीरियंस दोनों बेहतर होते हैं। इसके अलावा ये टीवी 95.0% DCI-P3 कलर गेमुट को कवर करते हैं और 24,000,000:1 के डाइनेमिक कंट्रास्ट रेशियो के साथ आते हैं।
ये स्मार्ट टीवी A73 क्वाड-कोर 1.4GHz प्रोसेसर से लैस हैं। इनमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में दो एचडीएमआई 2.0, दो एचडीएमआई 2.1, एक यूएसबी 3.0, एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, ब्लूटूथ 5.2 और ड्यूल-बैंड वाई-फाई 6 शामिल हैं। ऑडियो सेटअप के लिए 5-यूनिट 60W साउंड सिस्टम शामिल है जो डॉल्बी एटमॉस और DTS:X का सपोर्ट करता है।
FFalcon स्मार्ट टीवी वीडियो कॉल और मल्टी-स्क्रीन इंटरैक्शन समेत कई एडवांस फीचर्स प्रदान करता है। इसमें चाइल्ड मोड और इमर्सिव व्यूइंग के लिए IMAX एन्हांस्ड सर्टिफिकेशन है। ये टीवी वॉयस कंट्रोल और वायरलेस स्क्रीन मिररिंग का सपोर्ट करते हैं। ये स्मार्ट टीवी आई कंफर्ट को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं, जिनमें लो ब्लू लाइट मोड और फ्लिकर-फ्री टेक्नोलॉजी शामिल है। ये बिना किसी ऐड और कस्टमाइजेबल यूजर इंटरफेस के फास्ट 2 सेकंड बूट समय प्रदान करते हैं, जिससे यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होता है। ये स्मार्ट टीवी एंड्रॉइड 11.0 पर काम करते हैं।