TCL ने यूरोपीय बाजार में अपनी लेटेस्ट C84 टीवी सीरीज पेश की है। यह 4 अलग-अलग साइज 55-इंच, 65-इंच, 75-इंच और 85-इंच फ्लैगशिप मॉडल में उपलब्ध है। इनमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 4K मिनी एलईडी डिस्प्ले मिलती है। इसके चलते यह गेमर्स और मूवी लवर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह टीवी एचडीआर10+ सर्टिफाइड भी है और डॉल्बी विजन और डॉल्बी विजन आईक्यू का सपोर्ट करता है। 2,000 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ C84 सीरीज मार्केट में उपलब्ध सबसे ब्राइट टीवी में से एक है। इसके अलावा AiPQ प्रोसेसर 3.0 इमेज को ऑप्टिमाइज करने के लिए एडवांस एल्गोरिदम पर काम करता है, जिससे बेहतर क्लियरिटी, कंट्रास्ट और कलर एक्यूरेसी मिलती है।
TCL C84 टीवी सीरीज को गेमर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह टीवी गेम मास्टर प्रो 2.0, वीआरआर और फ्रीसिंक प्रीमियम प्रो से लैस है, जो फ्रेम रेट को ऑप्टिमाइज करते हैं, जिससे एक स्मूद और लैग-फ्री गेमिंग अनुभव मिलता है। टीवी में एक एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, एएलएम और एक 240 हर्ट्ज गेम एक्सेलरेटर भी है, जो रिफ्रेश रेट को बढ़ाता है और लेटेंसी को कम करता है।
TCL C84 टीवी सीरीज में एक बिल्ट-इन 2.1 चैनल ONKYO साउंड सिस्टम दिया गया है जो कि डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट करता है। इसकी बदौलत इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा टीवी Google टीवी इंटरफेस से लैस है और Google एसिस्टेंट और अमेजन एलेक्सा वॉयस कमांड का सपोर्ट करता है। यूजर्स डिवाइस पर कंटेंट स्ट्रीम करने के लिए Netflix, Amazon Prime, और Disney+ जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
TCL C84 टीवी सीरीज में AirPlay 2 के जरिए iPhone या iPad से कास्ट कर सकते हैं। टीवी Apple HomeKit का भी सपोर्ट करता है, जिससे स्मार्ट होम डिवाइसेज के साथ इंटीग्रेट करना आसान हो जाता है। यह टीवी उन ग्राहकों के लिए बेस्ट साबित होगा जो ऐसे टीवी की तलाश कर रहे हैं जिसका इस्तेमाल गेमिंग मॉनिटर के तौर पर भी किया जा सके। हालांकि यूरोप में
TCL C845 4K Mini LED TV की लॉन्च तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं है।