Samsung भारत में टीवी मार्केट की पुरानी खिलाड़ी है। अब तक कंपनी का फोकस ऑफलाइन सेल पर रहा है। हालांकि, Xiaomi and Vu जैसे किफायती ऑनलाइन ब्रांड आ जाने के बाद कंपनी की राह आसान नहीं रह गई है। दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की नज़र अब भारत में किफायती टेलीविज़न सेगमेंट पर है। इस बाबत सैमसंग ने ‘Funbelievable' टीवी सीरीज़ लॉन्च की है, जिसकी कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है। नए टेलीविज़न की रेंज की कीमत से साफ है कि कंपनी के निशाने पर शाओमी और वीयू जैसे ब्रांड हैं।
Samsung यह किफायती टीवी उन ग्राहकों के लिए लेकर आई है, जो ऑनलाइन कंटेट और स्ट्रीमिंग के लिए किफायती टीवी खरीदना चाह रहे हैं। इसके अलावा इसमें टीवी कंटेंट के लिए पारंपरिक केबल और DTH कनेक्शन की भी सुविधा मिलेगी। यह टीवी पर्सनल कम्प्यूटर मोड में भी आएगा, जिसमें कम्प्यूटर के कुछ फीचर्स टीवी में जोड़े जा सकते हैं। वहीं, इसमें कंटेंट गाइड भी दिया गया है, जिसकी सहायता से आप कंटेंट उपलब्धता से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा टेलीविज़न का इस्तेमाल एक म्यूजिक सिस्टम के तौर पर भी हो सकता है।
हालांकि, सैमसंग ने यह साफ नहीं किया कि इन टेलीविज़न का रिजॉल्यूशन क्या होगा। संभावना है कि टीवी के 32 इंच वेरिएंट में एचडी-रिजॉल्यूशन (1280x720 पिक्सल्स) होगा और 43 इंच के वेरिएंट में फुल एचडी (1920x1080 पिक्सल्स) स्क्रीन होगी। इन स्मार्ट टीवी में Netflix, Amazon Prime Video, Zee5, Sony Liv और Voot जैसे ऐप्स के लिए सपोर्ट होगा।
Samsung Funbelievable सीरीज़ की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये होगी। इस सीरीज़ में 32 इंच और 42 इंच स्क्रीन वेरिएंट मिलेंगे। इसके अलावा 32 इंच एक नॉन-स्मार्ट टीवी वेरिएंट होगा। सैमसंग टीवी की यह सीरीज़ आप सैमसंग स्टोर्स, मल्टी ब्रांड इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (जिसमें सैमसंग स्टोर भी मौजूद है) से खरीद सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।