Samsung ने भारतीय बाजार में नया फ्रेम टीवी लॉन्च किया है। यह सैमसंग के सबसे बड़ा टीवी मॉडलों में से एक है। नई सीरीज में कई स्क्रीन साइज शामिल हैं। कंपनी ने फेस्टिव सीजन के चलते कई शानदार ऑफर्स भी पेश किए हैं। फ्रेम टीवी सबसे ज्यादा अपने बेजल के लिए पॉपुलर हैं। यूं तो यह पारंपरिक टीवी की तरह दिखते हैं, लेकिन यूजर्स इसके ऊपर फ्रेम के तौर पर एक चौड़ी बेजल लगा सकते हैं, जिसके बाद यह एक पेंटिंग फ्रेम की तरह दिखता है। सैमसंग कई यूनिक और खूबसूरत डिजिटल वॉलपेपर और स्क्रीन सेवर भी देती है, जिससे आप अपनी दिवार पर हर दिन इसे एक नई पेंटिंग के रूप में भी अनुभव कर सकते हैं।
Samsung की नई
फ्रेम टीवी सीरीज 5 साइज में आती है, जिनमें 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच पैनल शामिल हैं। सबसे छोटा साइज 61,990 रुपये में बेचा जाएगा, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 2,99,990 रुपये रखी गई है। ये सीरीज वर्तमान में Samsung के ऑनलाइन स्टोर, Samsung Shop ऐप, Amazon, Flipkart और सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फेस्टिव सीजन के चलते सैमसंग इन टीवी के साथ कई ऑफर्स भी दे रही है।
Samsung Frame TV सीरीज खरीदने वाले ग्राहकों को 7,690 रुपये कीमत की स्टैंडर्ड बेजल फ्री मिलेगी। इतना ही नहीं, इसके 75-इंच मॉडल के साथ साथ 21,490 रुपये कीमत का
Galaxy A32 स्मार्टफोन और 65-इंच मॉडल खरीदने पर 9,499 रुपये कीमत का
Galaxy A03 मॉडल बिल्कुल फ्री मिलेगा।
Samsung Frame TV सीरीज ट्रू डॉल्बी एटमॉस और ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग साउंड फीचर के साथ मल्टी-चैनल स्पीकर सपोर्ट करते हैं। ये सीरीज 4K रिजॉल्यूशन के साथ आती है और इनका पैनल QLED है। नए फ्रेम टीवी में क्वांटम डॉट तकनीक और क्वांटम प्रोसेसर 4K शामिल है। ये सीरीज 4K AI अपस्केलिंग के साथ आते हैं। इनमें स्पेसफिट साउंड टेक्नोलॉजी भी शामिल है, जो टीवी के कमरे के आधार पर साउंड प्रोफाइल को ऑप्टिमाइज करने का काम करती है।