Realme ने Realme TechLife कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर रेंज को आज बुधवार को भारत में लॉन्च किया है। ये एसी 55 डिग्री जैसे अधिक टेंपरेचर पर भी कूलिंग प्रदान कर सकते हैं। एसी बिजली बचाने के लिए एक कमरे में लोगों के हिसाब से कूलिंग पावर को भी एडजेस्ट कर सकते हैं। इसमें एक इन्वर्टर कंप्रेसर टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि तेज और लंबे समय तक कूलिंग प्रदान करता है। कंपनी के मुताबिक, डिवाइस को मॉय्सचर, धूल, मिट्टी से बचाने के लिए एसी एक ऑटोमैटिक क्लीनिंग सिस्टम से भी लैस है।
नए Realme TechLife कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर के जरिए कंपनी ने एयर कंडीशनर सेगमेंट में एंट्री की है। Realme ने हाल ही में सेमी ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन की एक नई रेंज भी पेश की थी, जिसमें एंटीबैक्टीरियल सिल्वर आयन वॉश टेक्नोलॉजी है जो कि इंफेक्शन को कम करने का दावा करती है। बीते साल भारत में Realme TechLife हैंडहेल्ड वैक्यूम क्लीनर, रोबोट वैक्यूम-मॉप और एयर प्यूरीफायर भी उतारा गया था।
Realme TechLife कन्वर्टिबल एसी की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Realme TechLife कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर के
1 टन मॉडल 4 स्टार मॉडल की कीमत
27,790 रुपये है, जबकि
1.5 टन 4 स्टार मॉडल की कीमत
30,999 रुपये है। वहीं
5 स्टार 1.5-टन मॉडल की कीमत
33,490 रुपये है। उपलब्धता की बात करें तो ये एसी ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Realme TechLife कन्वर्टिबल एयर कंडीशनर में एक इन्वर्टर कंप्रेसर टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि कंप्रेसर की लाइफ को सेफ करने और फास्ट और एफिशिएंट और बढ़िया कूलिंग ऑपरेशन प्रदान करता है। एसी पावर सेव करने के साथ-साथ एक कमरे में लोगों की संख्या के आधार पर कूलिंग परफॉर्मेंस कस्टमाइज कर सकता है। इस एसी में ड्राई, इको और तीन स्लीप मोड से लैस है। कंपनी के अनुसार 55 डिग्री जैसे गर्म टेंपरेचर पर कूलिंग की पेशकश कर सकता है।
Realme 1 Ton 4 Star Inverter Split AC (TechLife 104SIAA22WR)Realme 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC (TechLife 155SIAA22WR)Realme 1.5 Ton 4 Star Inverter Split AC (154SIAA22WR)
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।