Portronics की ओर से भारत में नया साउंडबार Portronics Sound Slick X लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसे मैटे ब्लैक फिनिश में पेश किया है। साउंडबार में 2.1 चैनल कंफिग्रेशन दिया गया है। यह 250W की आउटपुट पावर के साथ आता है। इसके साथ वायर्ड सबवूफर दिया गया है जो डीप बेस पैदा करता है। डिवाइस में कंपनी ने कई इक्वेलाइजर मोड्स का सपोर्ट दिया है जिसमें Music, Movie, और News आदि शामिल हैं। रिमोट कंट्रोल के साथ ही कंपनी ने इसमें टच कंट्रोल फीचर भी दिया है। आइए जानते हैं कंपनी के लेटेस्ट साउंडबार की कीमत और अन्य खास फीचर्स।
Portronics Sound Slick X Price
Portronics Sound Slick X की भारत में कीमत
Rs. 7,999 बताई गई है। कंपनी के अनुसार यह इसका इंट्रोडक्ट्री प्राइस है। ऑडियो डिवाइस को
Portronics.com, Amazon.in, Flipkart.com और चुनिंदा ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। साउंडबार की सेल शुरू हो चुकी है और यह खरीद के लिए उपलब्ध है। कंपनी इसके साथ 1 साल की वारंटी दे रही है।
Portronics Sound Slick X Specifications
Portronics Sound Slick ब्लैक मैटे फिनिश में आता है। इसमें 2.1 चैनल सिस्टम दिया गया है। यह साउंडबार 250W की आउटपुट पावर के साथ आता है। इसमें वायर्ड सबवूफर दिया गया है जो डीप बेस पैदा करता है। डिवाइस में कंपनी ने मल्टीपल EQ मोड्स जैसे Music, Movie, और News को इसमें शामिल किया है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth: v5.3 का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा : Aux In, Optical In, USB Drive In, HDMI (ARC) जैसे कनेक्टिविटी पोर्ट इसमें मिल जाते हैं। रिमोट कंट्रोल के साथ ही कंपनी ने इसमें टच कंट्रोल फीचर भी दिया है। यूजर्स इसके टच सेंसिटिव बटनों के माध्यम से वॉल्यूम आदि को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलग-अलग मोड्स में स्विच किया जा सकता है। साथ ही EQ प्रीसेट्स को भी चेंज किया जा सकता है।