Panasonic ने भारत में अपने नए रेफ्रिजरेटर लॉन्च किए हैं। इनमें कंपनी ने फ्रीजर नीचे की तरफ दिया है। जी हां, आमतौर पर रेफ्रिजरेटर में फ्रीजर टॉप पर देखने को मिलता है, लेकिन पैनासॉनिक ने ट्रेंड में बदलाव करते हुए फ्रीजर को सबसे नीचे फिट किया है। इन्हें बॉटम माउंटेड रेंज कहा गया है। कंपनी ने 400 और 500 लीटर कैपिसिटी में इन्हें उतारा है। ये कंपनी की Prime Fresh टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इनमें स्टोरेज के लिए ज्यादा स्पेस और कई तरह के ऑपरेशन मोड मिलते हैं, यानि कि अपनी जरूरत के हिसाब से आप रेफ्रिजरेटर को कंट्रोल भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और सभी फीचर्स।
Panasonic Prime Convertible Bottom Mounted refrigerator price
Panasonic Prime Convertible रेफ्रिजरेटर में कंपनी ने 500, 401 और 357 लीटर कैपिसिटी वाले वेरिएंट पेश किए हैं। इनकी कीमत 55,490 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने एक नया वेरिएंट 260 लीटर कैपिसिटी में भी पेश किया है जो कि एक बजट प्रोडक्ट है। इसकी कीमत 23490 रुपये से शुरू होती है। इन्हें Panasonic के अधिकारिक ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा प्रमुख ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर से भी खरीदा जा सकता है।
Panasonic Prime Convertible Bottom Mounted refrigerator features
जैसा कि पहले बताया गया है, रेफ्रिजरेटर की नई रेंज में फ्रीजर को बॉटम में सेट किया गया है। जिसके कारण रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे फ्रूट, सब्जी आदि को ऊपर जगह मिल जाती है और इन्हें निकालने में बहुत आसानी रहती है। इनमें इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले और कंट्रोल पैनल दिया गया है। खास फीचर के रूप में फ्रिज कम्पार्टमेंट में Prime Fresh Zone भी मिल जाता है। साथ ही इनमें स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। नए फ्रिज में कंपनी ने फ्लेक्सी मल्टी मोड दिए हैं जिससे कि अपनी जरूरत के हिसाब से इसे ऑपरेट किया जा सकता है। इसके अंतर्गत यूजर डिवाइस में दो प्राइम फ्रेश मोड एक साथ चला सकता है जिसमें Prime Fresh Zone और Freezer शामिल हैं।
Panasonic Prime Convertible Bottom Mounted रेफ्रिजरेटर में मिलने वाले Prime Fresh Mode में कई तरह के ऑप्शन कंपनी ने दिये हैं जिसमें प्रो मैरीनेट, इंस्टा कुक, टिफिन फ्रेश और प्रो चिल आदि शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि ये इंडियन कंज्यूमर्स की आधुनिक जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं जिससे कि उन्हें खाने, चाहे वो कच्चा हो या पका हुआ हो, को लम्बे समय तक ताजा बनाए रखने की सहूलियत मिलती है। साथ ही इसमें खाने के पोषक तत्व भी नष्ट नहीं होते हैं।