OnePlus TV के नए मॉडल्स भारत में 2 जुलाई को लॉन्च होने वाले हैं। वहीं, वनप्लस के यह नए टीवी मॉडल पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus TV Q1 और OnePlus Q1 Pro से सस्ते होंगे। इन दोनों ही टीवी या फिर दोनों में से किसी एक टीवी की कीमत 20,000 रुपये से कम होने वाली है, जिसकी जानकारी कंपनी ने हाल ही में टीज़र में साझा की। अब लॉन्च से पहले इन दो स्मार्ट टीवी मॉडल के साइज़ भी सामने आ गए हैं, जो कि 32 इंच और 43 इंच डिस्प्ले साइज़ में Bluetooth SIG साइट पर लिस्ट हुए हैं। बता दें, वनप्लस ने स्मार्टफोन के बाद पिछले साल ही भारत में टीवी सेगमेंट में एंट्री की थी। पिछले साल कंपनी ने वनप्लस टीवी क्यू1 और वनप्लस टीवी क्यू1 प्रो लॉन्च किया था, जिनकी शुरुआती कीमत 69,900 रुपये है।
आगामी OnePlus LED TV वेरिएंट मॉडल नंबर 32HA0A00 और 43FA0A00 के साथ Bluetooth SIG साइट पर
लिस्ट हुए हैं। 32HA0A00 मॉडल नंबर संकेत देता है कि वनप्लस टीवी 32 इंच मॉडल में लॉन्च होगा और 43FA0A00 मॉडल नंबर का स्क्रीन साइज़ 43 इंच होगा। इसके अलावा 32 इंच के मॉडल नंबर का 'H' एचडी पैनल (1366x768 पिक्सल) की ओर इशारा करता है, जबकि 43 इंच के मॉडल नंबर का ‘F' फुल-एचडी पैनल (1920x1080 पिक्सल) की ओर इशारा करता है। दोनों ही वनप्लस टीवी मॉडल ब्लूटूथ वी5 सपोर्ट के साथ लिस्टिंग में लिस्ट हैं।
नए वनप्लस एलईडी टीवी मॉडल के अलावा ब्लूटूथ एसआईजी वेबसाइट पर दो नए वनप्लस रिमोट्स भी
लिस्ट हैं, जिनका मॉडल नंबर RC-002B और RC-002C है। दोनों ही रिमोट कंट्रोल भी ब्लूटूथ वी5 को सपोर्ट करते हैं। हालांकि, दोनों ही रिमोट कंट्रोल का मॉडल नंबर अलग-अलग है, तो ऐसे में इन में कुछ प्रमुख अंतर भी दिया जा सकता है।
जैसा कि हमने बताया, नए वनप्लस टीवी मॉडल की शुरुआती
कीमत 20,000 रुपये से कम है, तो ऐसे में लॉन्च के बाद यह टीवी हाल ही में लॉन्च हुए Realme TV लाइनअप को कड़ी टक्कर दे सकता है। रियलमी टीवी भारत में पिछले महीने ही
लॉन्च हुआ है, इस टीवी सीरीज़ में भी आपको 32 इंच और 43 इंच का मॉडल मिलता है। हालांकि, इसके 32 इंच के मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है और 43 इंच टीवी की कीमत 21,999 रुपये है।
हालांकि, अगर आपको नए किफायती वनप्लस टीवी के स्पेसिफिकेशन की जानकारी विस्तार से जाननी है, तो आपको 2 जुलाई तक का इंतज़ार करना पड़ेगा। यह दोनों ही टीवी 2 जुलाई को भारत में लॉन्च किए जाएंगे।